scorecardresearch
 

बेल्जियम ग्रां-प्री: एफ-1 करियर की 200वीं रेस जीते हेमिल्टन

मर्सिडीज के चालक लुईस हेमिल्टन ने बेल्जियम ग्रांप्री रेस को जीतने के साथ ही फॉमूर्ला-1 करियर की अपनी 200वीं रेस पर कब्जा जमाया. इससे पहले हेमिल्टन ने इस रेस में पोल पोजीशन हासिल की थी और इसके बाद रविवार को फाइनल रेस में जीत दर्ज की.

Advertisement
X
लुईस हेमिल्टन
लुईस हेमिल्टन

Advertisement

मर्सिडीज के चालक लुईस हेमिल्टन ने बेल्जियम ग्रांप्री रेस जीतने के साथ ही फॉर्मूला-1 करियर की अपनी 200वीं रेस पर कब्जा जमाया. इससे पहले हेमिल्टन ने इस रेस में पोल पोजिशन हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने रविवार को फाइनल रेस में जीत दर्ज की.

हेमिल्टन की शानदार जीत

हेमिल्टन ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और फरारी के चालक सेबेस्टियन वेटेल से यह जीत छीन ली. वेटेल को इस रेस में दूसरा स्थान हासिल हुआ. अपनी जीत के बाद एक बयान में हेमिल्टन ने कहा, 'टीम ने अच्छा काम किया. वेटेल ने अच्छी टक्कर दी.'

वेटेल रह दूसरे नंबर पर रहे

इस रेस में रेड बुल के चालक डेनियल रिकियार्डो को तीसरा, किमी राइकोनेन को चौथा और मर्सिडीज के वेटारी बोटास को पांचवां स्थान हासिल हुआ. हेमिल्टन ने शनिवार को क्वालिफाइंग रेस के दौरान 68वीं बार पोल पोजिशन हासिल कर इतिहास भी रचा. उन्होंने पोल पोजिशन हासिल करने में दिग्गज चालक माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उल्लेखनीय है कि शूमाकर साल 2013 में एक रेस के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement