scorecardresearch
 

F1: अबू धाबी ग्रां प्री में जीत के साथ लुईस हेमिल्टन बने वर्ल्ड चैम्पियन

मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश चालक लुईस हेमिल्टन ने रविवार को अबू धाबी ग्रां प्री में पहला स्थान हासिल करते हुए 2014 फॉर्मूला वन चैम्पियनशिप जीत ली. एफ-1 सर्किट में हेमिल्टन 2008 के बाद दूसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बने हैं.

Advertisement
X
लुईस हेमिल्टन
लुईस हेमिल्टन

मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश चालक लुईस हेमिल्टन ने रविवार को अबू धाबी ग्रां प्री में पहला स्थान हासिल करते हुए 2014 फॉर्मूला वन चैम्पियनशिप जीत ली. एफ-1 सर्किट में हेमिल्टन 2008 के बाद दूसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बने हैं. हेमिल्टन ने इस सत्र में एकछत्र राज कायम करते हुए कुल 11 मुकाबलों में पहला स्थान हासिल किया.

Advertisement

विलियम्स टीम के फिलिप मासा दूसरे स्थान पर रहे. विलियम्स के ही वाल्टेरी वोटास ने तीसरा स्थान हासिल किया.

हेमिल्टन और अपने दूसरे चालक निको रोसबर्ग की सफलता के दम पर मर्सिडीज ने इस साल का कंस्ट्रक्ट खिताब भी जीता. इस टीम ने कुल 651 अंक हासिल किए जबकि रेड बुल टीम 373 अंक ही प्राप्त कर सकी.

हेमिल्टन ने कुल 334 अंक पाए जबकि रोसबर्ग 317 अंक हासिल करने में सफल रहे. रोसबर्ग के लिए हालांकि अबू धाबी रेस यादगार नहीं रही क्योंकि वह तकनीकी खराबी के कारण 14वां स्थान ही हासिल कर सके.

Advertisement
Advertisement