फ्रेंच ओपन अपने फाइनल राउंड में पहुंच चुका है. निगाहें सितारों की तरफ हैं और इस बीच इस खेल में भी मैच फिक्सिंग की चर्चा नए सिरे से शुरू हो गई है. टेनिस की एंटी करप्शन यूनिट ने एक रूसी टेनिस खिलाड़ी पर लाइफटाइम बैन लगाया है. इस खिलाड़ी ने कुल 41 मैच फिक्स किए थे.
सर्गेई क्रोतिउक नाम की इस खिलाड़ी पर बैन के अलावा 60 हजार डॉलर का फाइन भी लगाया गया है. टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट के तहत काम कर रहे अफसरों ने बताया कि सर्गेई 2009 में 486 की वर्ल्ड रैंकिंग तक पहुंच गई थी. उसके अलावा पिछले दो बरसों में दो और खिलाड़ियों पर लाइफटाइम बैन लगाया गया था. ये हैं सर्बिया के डेविड सेविक और ऑस्ट्रिया के डेनियल कोएलेरर. डेनियल वर्ल्ड रैंकिंग में 55वें नंबर तक जा चुके हैं. 2003 में वह यूएस ओपन के थर्ड राउंड तक पहुंच गए थे.