scorecardresearch
 

मैच फिक्सिंग को लेकर रूस की खिलाड़ी पर लगा लाइफटाइम बैन, 41 मैच फिक्स किए थे

फ्रेंच ओपन अपने फाइनल राउंड में पहुंच चुका है. निगाहें सितारों की तरफ हैं और इस बीच इस खेल में भी मैच फिक्सिंग की चर्चा नए सिरे से शुरू हो गई है. टेनिस की एंटी करप्शन यूनिट ने एक रूसी टेनिस खिलाड़ी पर लाइफटाइम बैन लगाया है. इस खिलाड़ी ने कुल 41 मैच फिक्स किए थे.

Advertisement
X
Tennis
Tennis

फ्रेंच ओपन अपने फाइनल राउंड में पहुंच चुका है. निगाहें सितारों की तरफ हैं और इस बीच इस खेल में भी मैच फिक्सिंग की चर्चा नए सिरे से शुरू हो गई है. टेनिस की एंटी करप्शन यूनिट ने एक रूसी टेनिस खिलाड़ी पर लाइफटाइम बैन लगाया है. इस खिलाड़ी ने कुल 41 मैच फिक्स किए थे.

Advertisement

सर्गेई क्रोतिउक नाम की इस खिलाड़ी पर बैन के अलावा 60 हजार डॉलर का फाइन भी लगाया गया है. टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट के तहत काम कर रहे अफसरों ने बताया कि सर्गेई 2009 में 486 की वर्ल्ड रैंकिंग तक पहुंच गई थी. उसके अलावा पिछले दो बरसों में दो और खिलाड़ियों पर लाइफटाइम बैन लगाया गया था. ये हैं सर्बिया के डेविड सेविक और ऑस्ट्रिया के डेनियल कोएलेरर. डेनियल वर्ल्ड रैंकिंग में 55वें नंबर तक जा चुके हैं. 2003 में वह यूएस ओपन के थर्ड राउंड तक पहुंच गए थे.

Advertisement
Advertisement