डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी जर्सी उतारने वाले लियोनेल मेसी पर 600 यूरो (720 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है. स्पेनिश फुटबॉल महासंघ की प्रतिस्पर्धा समिति ने रविवार को स्पेनिश लीग में ओसासुना पर बार्सिलोना की 4-0 से जीत के बाद यह जुर्माना लगाया.
अर्जेंटीना के स्टार मेसी ने गोल करने के बाद बार्सिलोना की जर्सी उतारकर माराडोना के पुराने क्लब नेवेल्स ओल्ड ब्वॉयज की जर्सी पहनी. इसके बाद दोनों हाथ आसमान में उठाकर चुंबन दिया.
🌟 A stunning goal.
— LaLiga English (@LaLigaEN) December 3, 2020
🙏 A touching tribute.
A moment that will remain in the history books of #LaLigaSantander! 💫#LaLigaHistory pic.twitter.com/m5MMExynuh
मैच के बाद मेसी ने अपनी इस तस्वीर के साथ माराडोना की तस्वीर पोस्ट करके लिखा,‘फेयरवेल, डिएगो.’
माराडोना का पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. महासंघ ने बार्सिलोना पर भी 180 यूरो का जुर्माना किया. मेसी को इसके लिए पीला कार्ड भी देखना पड़ा. वह और क्लब इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं.