लियोनेल मेसी का चेल्सी के खिलाफ गोल करने का लंबा इंतजार खत्म हुआ. आखिरकार नौवें मैच में चेल्सी के खिलाफ वह अपना पहला गोल दागने में सफल रहे, जिससे उनकी टीम बार्सिलोना ने यह मैच 1-1 से ड्रॉ करवाया. मेसी ने मैच के 75वें मिनट में यह गोल दागा.
पांच बार विश्व के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए मेसी इससे पहले आठ मैचों में चेल्सी के खिलाफ गोल करने में नाकाम रहे थे. उन्होंने आखिर में चेल्सी के खिलाफ 730 मिनट खेलने के बाद अपना पहला गोल किया. यह किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ गोल करने के लिए उनका सबसे लंबा इंतजार है.
⚽ 75: GOOOOAAAALLL! Messi equalises!!!!! #ChelseaBarça (1-1) pic.twitter.com/1VsFokccEv
— FC Barcelona (@FCBarcelona) February 20, 2018
चेल्सी को विलियन ने 62वें मिनट में शुरुआती बढ़त दिलाई थी. मेसी ने बार्सिलोना की तरफ से न सिर्फ बराबरी का गोल किया, बल्कि उसे चैंपियंस लीग राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में बेहतर स्थिति में भी पहुंचा दिया.
एक अन्य मैच में थामस मुलेर और राबर्ट लेवानडोवस्की के गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे बेसिकतास को 5-0 से करारी शिकस्त दी.
मेसी का 2006 (चैंपियंस लीग) का ये वीडियो, जिसमें वे चेल्सी के खिलाफ खेलते नजर आ रहे हैं-
Lionel Messi vs. Chelsea (2006 CL)
In a game littered with star players, the 18 year old was the best player on the pitch as he tore Mourinho’s record breaking Chelsea side to shreds.
It was the day Leo Messi truly announced himself to the world.pic.twitter.com/5Ep6fNkcjQ
— EiF Video (@EiF_Highlights) February 19, 2018