scorecardresearch
 

VIDEO: मेसी ने ऐसे बनाई हैट्रिक, अर्जेंटीना को मिला वर्ल्ड कप का टिकट

अर्जेंटीना के हारने पर 1970 के बाद ऐसा पहली बार होता, जब वह टीम वर्ल्ड कप से बाहर रहती.

Advertisement
X
मेसी
मेसी

Advertisement

स्टार लियोनेल मेसी ने अपनी हैट्रिक की बदौलत अर्जेंटीना को फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप-2018 में एंट्री दिलाई. इक्वाडोर के खिलाफ मैच में 3-1 के जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने क्वालिफाई कर लिया. अर्जेंटीना के हारने पर 1970 के बाद ऐसा पहली बार होता, जब वह टीम वर्ल्ड कप से बाहर रहती. 2014 की उवविजेता अर्जेंटीना मैच शुरू होने से पहले ग्रुप में छठे स्थान पर था. क्वालिफाई करने के लिए उसका टॉप-4 में पहुंचना जरूरी था. अब वह तीसरे स्थान पर है. ब्राजील और उरुग्वे क्रमश: पहले और दूसरे पोजिशन पर हैं.

मेसी ने उस वक्त जबर्दस्त खेल दिखाया, जब अर्जेंटीना पर यह दबाव था कि अगले साल रूस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में दो बार की विश्व विजेता टीम कहीं वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने की रेस से बाहर न हो जाए.मैच की शुरुआत में अर्जेंटीना को इक्वाडोर ने झटका दे दिया. पहले ही मिनट में इक्वाडोर ने बढ़त बना ली. 2001 के बाद से ही अर्जेंटीना की टीम ने इक्वाडोर की राजधानी में कोई मैच नहीं जीता था और इससे दबाव से निकलने की कोशिशों पर पानी फिरता दिख रहा था.

Advertisement

जल्दी ही मैसी ने कमाल दिखाया, 12वें मिनट में पहला गोल दागकर अर्जेंटीना को उन्होंने बराबरी पर ला खड़ा किया. इसके 8 मिनट बाद ही मेसी ने दूसरा गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. मैच के 62वें मिनट में मेसी ने एक और मौका ताड़ा और इक्वाडोर पर तीसरा गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की. इस बढ़त के बाद मेहमान टीम ने इक्वाडोर को कोई मौका नहीं दिया.

देखिए मेसी की हैट्रिक का वीडियो-

Advertisement
Advertisement