स्पेन के टॉप फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी स्टार लियोनेल मेसी गुरुवार को 2014-15 सत्र के लिए यूरोपीय गोल ऑफ द ईयर अवार्ड के विजेता चुने गए. इसके साथ ही मेसी को यूरोपियन बेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर भी चुना गया.
बायर्न के खिलाफ दागा था गोल
मेसी ने छह अप्रैल को जर्मन लीग चैंपियन बार्यन म्यूनिख के खिलाफ चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के फर्स्ट लेग के मैच में शानदार गोल किया था. मेसी के लगातार दो तथा नेमार के एक गोल की बदौलत बार्सिलोना ने यह मैच 3-0 से जीत लिया था. मेसी ने यह गोल बार्यन के डिफेंडर जेरोम बोटैंग को छकाते हुए गोलकीपर मैनुअल नोएर के सिर के ऊपर से किया था. बेस्ट गोल का फैसला करने लिए कुल 507478 वोट पड़े, जिसमें से मेसी को 39 फीसदी मत मिले.
रोनाल्डो और स्टेगन को भी मिले अवॉर्ड
बेस्ट गोल का दूसरा पुरस्कार स्पेन के ही एक अन्य क्लब रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मिला. रोनाल्डो ने यह गोल इंग्लिश प्रीमियर क्लब लिवरपूल एफसी के खिलाफ दागा था. रोनाल्डो को 24 फीसदी मत मिले. बार्सिलोना ने पिछले सीजन में इटली के शीर्ष क्लब युवेंट्स को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग खिताब जीता था. बार्सिलोना के युवा गोलकीपर जर्मनी के मार्क आंद्रे टेर स्टेगन को बेस्ट सेव ऑफ द सीजन अवार्ड मिला. उन्हें यह अवॉर्ड बायर्न के खिलाफ चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार बचाव के लिए दिया गया.
मेसी बने यूरोपियन बेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर
मेसी ने बेस्ट गोल ऑफ द सीजन के साथ ही यूरोपीय प्लेयर ऑफ द इयर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. इस अवॉर्ड के लिए मेसी को 49 वोट मिले. जबकि अन्य दो शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों, बार्सिलोना के लिए खेलने वाले उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज तथा रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को क्रमश: 3 और 2 वोट ही मिले. मेसी ने पिछले सीजन में जबरदस्त खेल दिखाते हुए 57 मैचों में 58 गोल दागे थे. मेसी के इस चमत्कारी प्रदर्शन की मदद से ही उनकी टीम एफसी बार्सिलोना ने अपना दूसरा ट्रेबल पूरा किया था और ऐसा करने वाली इतिहास की पहली फुटबॉल टीम बनी.