scorecardresearch
 

भारतीय महिलाओं के फेवरेट फुटबॉलर हैं मेसी

क्या आपको मालूम है कि भारतीय महिलाओं का पसंदीदा फुटबॉलर कौन है? एक सर्वे की मानें तो वह हैं अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी.

Advertisement
X
Lionel Messi
Lionel Messi

क्या आपको मालूम है कि भारतीय महिलाओं का पसंदीदा फुटबॉलर कौन है? एक सर्वे की मानें तो वह हैं अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी.

Advertisement

‘शादी डॉट काम’ की ओर से कराए गए सर्वे में पूछा गया था कि ब्राजील में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2014 में सबसे आकर्षक फुटबॉलर कौन हैं. इसके जवाब में 59.6 फीसदी अविवाहित महिलाओं ने मेसी को अपनी पहली पसंद बताया.

रोनाल्डो दूसरे और रूनी तीसरे नंबर पर
लोकप्रियता की इस सूची में दूसरे स्थान पर पुर्तगाली टीम और रियल मैड्रिड के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (53.4 फीसदी) रहे जबकि तीसरे स्थान पर मैनचेस्टर यूनाइटेड के वेन रूनी (51.5 फीसदी) रहे.

काका बने सबसे दिलकश खिलाड़ी
सर्वे में यह भी कहा गया कि 49.3 फीसदी अविवाहित महिलाओं ने ब्राजील के मिडफील्डर रिकाडरे काका को ‘सबसे दिलकश फुटबाल खिलाड़ी’ चुना जबकि इसी टीम के नेमार जूनियर और स्पेनिश खिलाड़ी फर्नांडो टोरेस क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

शादीशुदा फुटबॉलर में बेकहम आगे
फीफा 2014 के खिलाड़ियों के अलावा, सबसे पसंदीदा विवाहित फुटबालर के बारे में पूछे जाने पर 48.2 प्रतिशत अविवाहित महिलाओं ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड बेकहम को चुना. इसके अलावा बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया की जोड़ी को ‘सबसे पसंदीदा सेलेब्रिटी जोड़ी’ चुना गया.

Advertisement

बेकहम-विक्टोरिया की जोड़ी भी हिट
इस सर्वे में चार हजार से ज्यादा भारतीय महिलाओं को शामिल किया गया. विश्व के सबसे पसंदीदा शादीशुदा फुटबॉलर की सूची में 31.3 फीसदी अविवाहित महिलाओं की पसंद के साथ माल्डिनी दूसरे और जिदान तीसरे स्थान पर हैं. ‘विश्व के सबसे पसंदीदा सेलेब्रिटी जोड़े’ में बेकहम और विक्टोरिया के बाद दूसरा स्थान गेरार्ड पिके और शकीरा की जोड़ी ने हासिल किया जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और इरिना शाक की जोड़ी तीसरे नंबर पर रही.

ज्यादातर को FIFA नहीं, IPL पसंद
खास बात यह है कि 54.4 प्रतिशत शादीशुदा महिलाओं ने फीफा पर आईपीएल को तरजीह दी और कहा कि वे परिवार के साथ आईपीएल मैच देखना पसंद करती हैं जबकि केवल 39.5 प्रतिशत शादीशुदा महिलाओं ने फीफा विश्व कप देखना पसंद किया.

Advertisement
Advertisement