scorecardresearch
 

मेसी, नेमार बार्सिलोना नहीं छोड़ेंगे: बाटरेमेयू

फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेयू ने लियोनेल मेसी के पांचवी बार बैलन डी ऑर जीतने पर खुशी जताई है और साथ ही कहा है कि मेसी और नेमार बार्सिलोना को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले.

Advertisement
X
मेसी और नेमार
मेसी और नेमार

फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेयू ने लियोनेल मेसी के पांचवी बार बैलन डी ऑर जीतने पर खुशी जताई है और साथ ही कहा है कि मेसी और नेमार बार्सिलोना को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फीफा ने मेसी को साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी के खिताब से नवाजा है.

Advertisement

ऐसी अटकलें थीं कि मेसी और नेमार अगले सत्र में इंग्लैंड जा सकते हैं.

बाटरेमेयू ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि दोनों क्लब से कहीं नहीं जा रहे हैं.

इससे पहले मेसी ने भी इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वह बार्सिलोना को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले और चाहते हैं कि बार्सिलोना में रहते हुए ही वह संन्यास लें.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement