फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेयू ने लियोनेल मेसी के पांचवी बार बैलन डी ऑर जीतने पर खुशी जताई है और साथ ही कहा है कि मेसी और नेमार बार्सिलोना को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फीफा ने मेसी को साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी के खिताब से नवाजा है.
ऐसी अटकलें थीं कि मेसी और नेमार अगले सत्र में इंग्लैंड जा सकते हैं.
बाटरेमेयू ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि दोनों क्लब से कहीं नहीं जा रहे हैं.
इससे पहले मेसी ने भी इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वह बार्सिलोना को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले और चाहते हैं कि बार्सिलोना में रहते हुए ही वह संन्यास लें.
इनपुटः IANS