अर्जेंटीना की टीम बेल्जियम को 1-0 से हराकर फुटबॉल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है और अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी का कहना है कि इस मैच में उनकी टीम ने वर्ल्ड कप का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
मेसी ने कहा, 'हम इतने मौके नहीं बना पाये लेकिन वे भी मौके नहीं बना सके.' यह पूछने पर कि क्या यह अर्जेंटीना का टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था तो बार्सिलोना के इस फॉरवर्ड खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसा था.'
24 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची टीम
गौरतलब है कि अर्जेंटीना की टीम 24 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची है. उसने विश्व
कप में पहली बार अपने पहले पांच मुकाबले जीते हैं, हालांकि उन्हें ग्रुप चरण में
मशक्कत करनी पड़ी और अंतिम 16 में स्विट्जरलैंड के खिलाफ 1-0 की जीत में उनके
लचर प्रदर्शन की काफी आलोचना भी हुई.
लेकिन क्वार्टर फाइनल में गोंजालेज हिगुएन के गोल की बदौलत बेल्जियम को हराकर अर्जेंटीना की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. मेसी ने कहा कि टीम इस उपलब्धि पर बहुत गौरवान्वित है. उन्होंने कहा, 'यह शानदार है. हम जानते थे कि यह मुश्किल होगा.'
गोल करने वाले हिगुएन की जमकर हुई तारीफ
अर्जेंटीना के कोच एलेजांद्रो साबेला ने हिगुएन के प्रदर्शन की तारीफ की, जो हाल में
टखने की चोट से उबरे हैं. उन्होंने कहा, 'उनका ये सीजन अच्छा नहीं था. वह हमारी
तैयारियों और कुछ ट्रेनिंग सेशन का भी हिस्सा भी नहीं बन सके थे. ऐसे में उन्होंने
टीम का सबसे महत्वपूर्ण गोल दागा. आप स्ट्राइकरों से इसी की उम्मीद करते हैं.'
साबेला ने अपने कप्तान मेसी की भी तारीफ करते हुए उन्हें रेगिस्तान में पानी की तरह बताया. उन्होंने कहा, मेसी मैच में बहुत अच्छा खेले. वह सिर्फ गोल करने में ही नहीं बल्कि गेंद पर नियंत्रण रखने और डिफेंडरों का ध्यान भंग करने में भी माहिर हैं. उनका हर कदम चतुराई भरा होता है.