फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम जर्मनी से हार गई. वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी पर सबकी निगाहें रहीं. मेसी को इस बार गोल्डन बॉल का अवॉर्ड मिला. लेकिन उनकी टीम फाइनल में हार गई. लेकिन टीम की हार से मेसी को निराश नहीं होना चाहिए.
मेसी को भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से सीख लेनी चाहिए. क्योंकि जब-जब तेंदुलकर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, टीम इंडिया वर्ल्ड कप मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाई. लेकिन जब लगने लगा कि सचिन कुछ खास नहीं कर रहे हैं, ऐसे वक्त में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीत लिया.