अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने 2012 का फीफा वर्ल्ड प्लेअर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीत लिया है. मेसी ने रिकार्ड चौथी बार इस पुरस्कार को अपने नाम किया है.
इस पुरस्कार को खेल जगत में बालोन डी’ऑर पुरस्कार के नाम से जाना जाता है. पेशेवर फुटबॉल में स्पेन के क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी ने 12 महीनों में 91 गोल ठोककर रिकार्ड कायम किया है.
मेसी ने गेर्ड मुलर के एक कैलेंडर वर्ष में 85 गोल के रिकार्ड को ध्वस्त किया. यह पुरस्कार पाने के लिए मेसी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बार्सिलोना के स्पेनी साथी आंद्रेस इनिएस्ता को दोयम साबित किया.
इससे पहले माइकल प्लातिनी ही यह पुरस्कार लगातार तीन बार जीत चुके थे. प्लातिनी यूरोपीयन फुटबॉल संघ के प्रमुख हैं.
हॉलैंड के मार्को वान बास्तेन और जोहान क्रुएफ ने भी तीन बार यह सम्मान हासिल किया था लेकिन ये दो खिलाड़ी लगातार तीन बार इसे नहीं जीत सके थे.