बार्सिलोना फुटबाल क्लब के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के एक कैलेंडर वर्ष में किए गए सर्वाधिक गोल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल कर लिया गया है. मेसी एक वर्ष में 88 गोल कर चुके हैं जबकि इस वर्ष (2012) 25 वर्षीय अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी को स्पेनिश लीग में दो मुकाबले अभी और खेलने हैं.
मेसी ने हाल में जर्मनी के गेर्ड मुलर के एक वर्ष में सर्वाधिक गोल रिकॉर्ड को तोड़ा था. गिनीज और फीफा ने गुरुवार को कहा, मेसी की ओर से इस वर्ष किए गए गोल और 1972 में मुलर द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड दोनों आधिकारिक रिकॉर्ड के हिस्सा हैं. मेसी के रिकॉर्ड को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि मेसी ने इस वर्ष स्पेनिश लीग में 58 गोल किए हैं जबकि यूईएफए चैम्पियंस लीग में उन्होंने 13 गोल किए हैं. मेसी ने सात गोल अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबलों में जबकि पांच गोल वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैचों में किए हैं. मेसी ने तीन गोल कोपा डेल रे जबकि दो गोल सुपर कप ऑफ स्पेन चैम्पियनशिप में किए हैं.