ट्रेंट ब्रिज मैदान पर पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट पर 167 रन बना लिए हैं. इस तरह दूसरी पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर 128 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, जबकि उसके सात विकेट शेष हैं.
स्टम्प्स तक विराट कोहली 8 रन और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. शिखर धवन (29) दूसरी पारी में भी खास योगदान नहीं दे सके और मोइन अली की गेंद पर अली को ही कैच थमा बैठे. पहली पारी में शतक लगाने वाले मुरली विजय (52) ने एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा (55) के साथ पारी को संभलकर आगे बढ़ाना शुरू किया.
मुरली और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. भारतीय पारी स्थिर रूप से आगे बढ़ती दिख रही थी कि लगातार दो गेंदों पर मुरली और पुजारा के विकेट गिरने से अचानक टीम दबाव में नजर आने लगी.
मोइन अली ने 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुरली को विकेट के पीछे कैच आउट करवा अपना दूसरा विकेट हासिल किया. लिएम प्लंकेट द्वारा लाए गए अगले ओवर की पहली ही गेंद पर पुजारा भी बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे.
इससे पहले, जोए रूट (नाबाद 154) और जेम्स एंडरसन (81) के बीच 10वें विकेट के लिए हुई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 496 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा कर लिया.
रूट और एंडरसन ने 10वें विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया के फिल ह्यूजेस और एश्टन आगर के बीच 10वें विकेट के लिए हुई 163 रनों की साझेदारी के विश्व कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया.
इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अपने स्कोर नौ विकेट पर 352 रनों से जब आगे खेलना शुरू किया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि पहले दिन 105 रनों से पिछड़ने वाला इंग्लैंड मैच के चौथे दिन भारत पर 39 रनों की बढ़त हासिल कर लेगा.
चौथे दिन शनिवार को भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड का आखिरी विकेट हासिल करने में 39 ओवर लग गए.
भुवनेश्वर कुमार ने एंडरसन को धवन के हाथों कैच आउट करवा अपना पांचवां विकेट हासिल किया. भुवनेश्वर ने करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट हासिल किया.
तीसरे दिन शुक्रवार को सैम रॉबसन (59) और गैरी बैलेंस (71) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. हालांकि उनके अलावा इंग्लैंड का और कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका था.
भुवनेश्वर और ईशांत ने तीसरे दिन शुक्रवार को बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ईशांत को तीन और मोहम्मद समी को दो विकेट मिले थे.
इससे पहले भारत के लिए भी भुवी (58) और समी (नाबाद 51) ने 10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 111 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को पहली पारी में 457 रनों का बड़ा स्कोर प्राप्त करने में अहम योगदान दिया था.
भारत के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (146) ने शतकीय और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (82) ने भी शानदार अर्धशतकीय योगदान दिया था.
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में एंडरसन ने तीन जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि दूसरी पारी में मोइन अली दो और लिएम प्लंकेट एक विकेट चटका चुके हैं.
पढ़ें: तीसरे दिन की मैच रिपोर्ट
पढ़ें: दूसरे दिन की मैच रिपोर्ट
पढ़ें: पहले दिन की मैच रिपोर्ट