scorecardresearch
 

5th test- day 2: फिर 'शर्मनाक' हार की ओर बढ़ी टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैंचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले टीम इंडिया के गेंदबाज लाचार नजर आए, हालांकि लंच के बाद उन्होंने वापसी करते हुए मेजबान टीम को तीन अहम झटके दिए. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर भारत पर बढ़त बना ली है, जबकि उसके 6 विकेट अभी गिरने बाकी हैं.

Advertisement
X
कुक ने जड़ा पचासा
कुक ने जड़ा पचासा

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 'शर्मनाक' हार की हैट्रिक बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा लिया है. ओवल में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 7 विकेट पर 385 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की बढ़त 237 रनों तक पहुंच गई है, जबकि उसके खाते में अभी भी 3 विकेट बचे हैं.

Advertisement

जोए रूट 92 और क्रिस जॉर्डन 19 रन बनाकर नाबाद लौटे. दूसरे दिन लंच से पहले टीम इंडिया के गेंदबाज लाचार नजर आए, हालांकि लंच के बाद उन्होंने वापसी करने की कोशिश करते हुए मेजबान टीम को 6 झटके दिए. इंग्लैंड के लिए रूट के अलावा एलिस्टेयर कुक (79), गैरी बैलेंस (64) ने शानदार हाफसेंचुरी जड़ी, जबकि जोस बटलर ने 45 रन की उपयोगी पारी खेली. भारत की ओर से वरुण एरोन, ईशांत शर्मा और आर अश्विन ने दो-दो, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया.

देखें मैच का स्कोरकार्ड...

इंग्लैंड की ओर से बैलेंस और कुक ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की. सीरीज से पहले आलोचकों के निशाने पर रहे कुक ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 183 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 79 रनों की पारी खेली. एरोन की गेंद पर मुरली विजय को कैच थमाकर कुक पवेलियन लौटे.

Advertisement

कुक के आउट होने के बाद बैलेंस भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिके और अश्विन का शिकार बने. चेतेश्वर पुजारा ने उनका कैच लपका, इसके बाद ईशांत ने ईयान बेल के रूप में इंग्लैंड को चौथा झटका दिया.

मोईन अली (14) को आर अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया. 229 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद बटलर और रूट ने मिलकर मेजबान टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया. बटलर पांच रनों से पचासा जड़ने से चूक गए. उनका विकेट ईशांत शर्मा के खाते में गया. इसके बाद क्रिस वोक्स बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.

इससे पहले इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन बिना विकेट गंवाए 62 रन बना लिए थे. दूसरे दिन की शुरुआत में ही सैम रॉबसन (37) एरोन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. रॉबसन शुक्रवार के अपने स्करो में सिर्फ चार रन ही जोड़ सके. इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरे दिन लंच तक एक विकेट पर 148 रन बना लिए थे.

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम इस मैच में भी पटरी से उतरी हुई नजर आई और पूरी टीम मात्र 148 के स्कोर पर धराशायी हो गई. भारतीय पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिरी बल्लेबाज के रूप में 82 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट ब्रॉड ने लिया. धोनी ने 140 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया. ईशांत शर्मा (7 नाबाद) के साथ मिलकर उन्होंने 10वें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की.

Advertisement

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बेहद निराशजनक प्रदर्शन किया. भारत के शीर्ष छह बल्लेबाज केवल 44 रन जोड़ के आउट हो गए. कई मौकों पर भारत को संकट से उबारने वाले भुवनेश्वर कुमार (5) और आर. अश्विन (13) जैसे पुछल्ले बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए.

इंग्लैंड में लगातार बुरे फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (6) ने एक बार फिर निराश किया. मुरली विजय (18), गौतम गंभीर (0) चेतेश्वर पुजारा (4), अजिंक्य रहाणे (0) और स्टुआर्ट बिन्नी (5) भी बेहद सस्ते में पवेलियन लौटे. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट, जबकि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो-दो विकेट हासिल किए.

Advertisement
Advertisement