scorecardresearch
 

IND VS ENG: भारत ने इंग्‍लैंड को 127 रन से हराया

रविंद्र जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन और कप्‍तान धोनी और रैना की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को दूसरा वनडे 127 रन से हरा दिया. भारत की ओर से अश्विन और भुवनेश्‍वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए.

Advertisement
X
भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड

Advertisement

रविंद्र जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन और कप्‍तान धोनी और रैना की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को दूसरा वनडे 127 रन से हरा दिया. भारत की ओर से अश्विन और भुवनेश्‍वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए. इंग्‍लैंड की पूरी टीम 36 ओवर में ही ऑल आउट हो गई.

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की इस श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत को राजकोट में खेले गए पहले मैच में हार मिली थी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 285 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी इंग्लिश टीम 36 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 158 रन ही बना सकी. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और रविचेंद्र अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा को दो सफलता मिली.

Advertisement

इंग्लिश टीम के लिए केविन पीटरसन ने सबसे अधिक 42 रन बनाए जबकि जोए रूट ने 36 और क्रेग कीसवेटर ने 18 रनों का योगदान दिया. पीटरसन ने अपनी 44 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए. समित पटेल 30 रन बनाकर नाबाद लौटे.Cricket second one day

इस मैच में इंग्लिश टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी क्योंकि अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे शमी अहमद ने इयान बेल (1) को चार रनों के कुल योग पर ही पवेलियन लौटा दिया.

इसके बाद कप्तान एलिस्टर कुक (17) और पीटरसन ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े लेकिन भुवनेश्वर ने इस जोड़ी को सफल नहीं होने दिया. कुक ने 27 गेंदों पर तीन चौके लगाए.

कुक की विदाई के बाद पीटरसन ने पारी को आगे बढ़ाने का काम किया लेकिन 73 रनों के कुल योग पर वह भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद इसी योग पर इयोन मोर्गन (0) को आउट करके भुवनेश्वर ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. कीसवेटर ने विकेट पर टिकने का प्रयास किया और 38 गेंदों पर तीन चौके लगाए लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें और सफलता हासिल नहीं करने दी.

इसके बाद जडेजा ने क्रिस वोक्स (0) और अश्विन ने जेम्स ट्रेडवेल (1) को आउट कर इंग्लिश टीम का हार पक्की कर दी. पटेल ने 29 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ.

Advertisement

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 285 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 72 रनों की पारी खेली जबकि रवींद्र जडेजा ने नाबाद 61 रन बनाए. इन दोनों के अलावा सुरेश रैना ने 55 और विराट कोहली ने 37 रनों का योगदान दिया.

युवराज सिंह ने अपनी 32 रनों की पारी में पांच चौके लगाए. धोनी ने अपनी पारी में 66 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए. उनका विकेट 270 रनों के कुल योग पर गिरा. धोनी और जेडजा ने छठे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी करके भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

भारत की पारी शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर और अजिंक्य रहाणे 18 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे.

भारत का पहला विकेट गम्भीर के रूप में गिरा. वह आठ रन के निजी स्कोर पर जेड डेर्नबैक की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनके बाद रहाणे भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और स्टीवन फिन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.second one day

इसके बाद युवराज और कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई.

Advertisement

युवराज 16वें ओवर में स्पिन गेंदबाज जेम्स ट्रैडवेल की गेंद पर पगबाधा हो गए. भारत का चौथा विकेट कोहली के रूप में गिरा. वह क्रिस वोक्स की गेंद पर इयान बेल के हाथों कैच हो गए.

युवराज और कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी एक बार फिर से लड़खड़ाती नजर आ रही थी, लेकिन रैना ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शानदारी पारी खेली. रैना और धोनी के बीच पांचवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई.

भारत का छठा विकेट धोनी के रूप में गिरा. उन्हें डेर्नबैक की गेंद पर जोए रूट ने सीमा रेखा के पास कैच किया. इंग्लैंड की ओर से फिन और डेर्नबैक ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि वोक्स और ट्रैडवेल को एक-एक सफलता मिली.
भारतीय पारी
अंजिक्य रहाणे: बो फिन 04
गौतम गंभीर: बो डर्नबाक 08
विराट कोहली: का बेल बो वोक्स 37
युवराज सिंह: एलबीडब्ल्यू बो ट्रेडवेल 32
सुरेश रैना: बो फिन 55
महेंद्र सिंह धोनी: का रूट बो डर्नबाक 72
रविंदर जडेजा: नाबाद 61
आर अश्विन: नाबाद 01
अतिरिक्त (लेग बाई 05, वाइड 10) 15 कुल: 50 ओवर में, छह विकेट पर 285
विकेट पतन: 1-18, 2-18, 3-71, 4-119, 5-174, 6-270
गेंदबाजी:
फिन: 10-1-51-2
डर्नबाक: 9-0-73-2
वोक्स: 9-0-60-1
पटेल: 10-0-43-0
ट्रेडवेल: 10-0-48-1
रूट: 2-0-5-0

इंग्‍लैंड की पारी
एलिस्टेयर कुक: एलबीडब्ल्यू भुवनेश्वर 17
इयान बेल: का धोनी बो शमी 01
केविन पीटरसन: बो भुवनेश्वर 42
जो रूट: बो जडेजा 36
इयोन मोर्गन: का धोनी बो भुवनेश्वर 00
क्रेग कीसवेटर: का रैना बो अश्विन 18
समित पटेल: नाबाद 30
क्रिस वोक्स: एलबीडब्ल्यू बो जडेजा 00
जेम्स ट्रेडवेल: एलबीडल्ब्यू बो अश्विन 01
स्टीवन फिन: का धोनी बो अश्विन 00
जाडे डर्नबाक: रन आउट 02
अतिरिक्त: बाई 04, लेग बाई 03, वाइड 04: 11
कुल: 36 ओवर में सभी आउट: 158
विकेट पतन: 1-4, 2-58, 3-73, 4-73, 5-110, 6-132, 7-132, 8-135, 9-135
गेंदबाजी
भुवनेश्वर: 10-2-29-3
शमी: 4-1-24-1
इशांत: 4-0-28-0
जडेजा: 7-1-12-2
युवराज: 4-0-19-0
अश्विन: 7-0-39-3

Advertisement
Advertisement