scorecardresearch
 

लिवरपूल की वर्ल्ड रिकॉर्ड डील, इस डिफेंडर को 6.5 अरब रुपये में खरीदा

डिफेंडर के मामले में यह फुटबॉल की सबसे महंगी डील है.

Advertisement
X
डिफेंडर वर्जिल वैन डिक
डिफेंडर वर्जिल वैन डिक

Advertisement

लिवरपूल फुटबॉल क्लब नए साल में बड़ा करार किया है. उसने नीदरलैंड्स के डिफेंडर वर्जिल वैन डिक को साउथैंप्टन फुटबॉल क्लब से रिकॉर्ड दाम पर खरीदने की सहमति दे दी है. 26 साल के इस डच डिफेंडर को 75 मिलियन पौंड (लगभग 6.5 अरब रुपये) चुकाएगा. डिफेंडर के मामले में यह सबसे महंगी डील है. इससे पहले मैनचेस्टर सिटी ने मोनैको के बेंजामिन मेंडी को जुलाई में 52 मिलियन पौंड (लगभग 4.5 अरब रुपये) में खरीदा था. वर्जिल वैन डिक एक जनवरी को ट्रांसफर विंडो के तहत क्लब के साथ जुड़ेंगे.

डिफेंडर की वर्ल्ड रिकॉर्ड खरीद

1. वर्जिल वैन डिक 75 मिलियन पौंड (लगभग 6.5 अरब रुपये)

2. बेंजामिन मेंडी 52 मिलियन पौंड (लगभग 4.5 अरब रुपये)

3. केल वॉकर 50 मिलियन पौंड (लगभग 4.3 अरब रुपये)

4. डेविड लुइज 50 मिलियन पौंड (लगभग 4.3 अरब रुपये)

Advertisement

5. जॉन स्टोन्स 47.5 मिलियन पौंड (लगभग 4.1 अरब रुपये)

-डिफेंडर वर्जिल वैन डिक ने साउथैंप्टन की ओर से2015 से अब तक 67 मैच खेले हैं. जबकि नेशनल टीम नीदरलैंड्स की ओर से 16 मुकाबलों में हिस्सा लिया है.

- इंग्लिश प्रिमियर लीग के मौजूदा सीजन में लिवरपूल प्वाइंट टेबल में फिलहाल चौथे स्थान पर है. 20 मैचों में उसके 38 अंक हैं. मैनचेस्टर सिटी 58 अंक के साथ शीर्ष पर है. मैनचेस्टर यूनाइटेड 43, चेल्सी 42 क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement