scorecardresearch
 

सात शहरों में खेल जाएगा लायड-बिजनेस टुडे प्रो ऐम गोल्फ

लायड बीटी प्रो-ऐम चैम्पियन्स गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन सात शहरों में किया जाएगा जिसका पहला चरण अहमदाबाद के कल्हार ब्ल्यूज एंड ग्रीन्स में होगा.

Advertisement
X
गोल्फ
गोल्फ

लायड बीटी प्रो-ऐम चैम्पियन्स गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन सात शहरों में किया जाएगा जिसका पहला चरण अहमदाबाद के कल्हार ब्ल्यूज एंड ग्रीन्स में होगा.

Advertisement

इसके अलावा इस प्रतियोगिता के बाकी चरण हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता और दिल्ली में खेले जाएंगे.

यह टूर्नामेंट भारत के सीईओ और कारपोरेट प्रमुखों के लिए विशेष रूप से आमंत्रण टूर्नामेंट है.

इस टूर्नामेंट का राष्ट्रीय फाइनल दिल्ली में 12 और 13 मार्च 2016 को खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement