लंदन के एक फाइव स्टार होटल ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों की नींद उड़ा रखी है. क्रिकेटरों का कहना है कि ये होटल हॉन्टेड है और यहां के कमरों में अजीबोगरीब चीजें होती रहती हैं. लंदन में मैच के दौरान अक्सर इंग्लिश टीम इसी होटल में ठहरती है.
डेली मेल न्यूजपेपर के मुताबिक खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ्रेंड्स ने लंदन में टेस्ट मैचों के दौरान मशहूर लंघाम होटल में ठहरने से मना कर दिया है. टीम के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इसकी पुष्टि की है.
... जब होटल रूम में डरे स्टुअर्ट ब्रॉड
ब्रॉड के मुताबिक, 'श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के दौरान मुझे कमरा बदलना पड़ा. कमरे में इतनी गर्मी थी कि मैं सो नहीं सका. अचानक कमरे के बाथरूम का नल खुल गया. इसके बाद जैसे ही मैंने बत्ती जलाई नल अपने आप बंद हो गया. इसके बाद मैंने बत्ती बंद की और वह नल दोबारा खुल गया. यह बहुत अजीब अनुभव था.'
ब्रॉड ने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड बेले भी ऐसी अजीब हरकत की शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने बताया, 'मुझे मालूम है कि मोईन अली की पत्नी भी भूतों से डर के कारण यहां नहीं ठहरती.'
ब्रॉड ने बताया, 'मैं भारत के खिलाफ मैच में ठीक से सो पाया हूं लेकिन पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ अनुभव बेहद खराब रहा. एक रात मैं करीब 1.30 बजे जगा और मुझे ऐसा लगा कि जरूर कोई और भी मेरे कमरे में मौजूद है.'
इंग्लिश क्रिकेटर ने बताया कि बेन स्टोक्स भी ऐसे अनुभव से गुजर चुके हैं. लंदन का मशहूर लांघम होटल 1865 में खुला था. इसे दुनिया के सबसे डरावने होटलों में गिना जाता है.
रूम नंबर 333 है सबसे डरावना
माना जाता है कि यहां का कमरा नंबर 333 सबसे ज्यादा डरावना है. होटल ने खुद अपनी वेबसाइट पर एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा है, 'साल 1973 में बीबीसी रेडियो में काम कर चुके जेम्स एलेक्जेंडर गोडरेन एक रात अचानक जगे और उन्होंने देखा कि कमरे में लगे एक बल्ब ने आदमी का रूप ले लिया. जेम्स ने जब उस भूत से पूछा कि वह क्या चाहता है तो भूत हवा में तैरते हुआ उनकी तरफ बढ़ने लगा. इसी दौरान जेम्स कमरे से भाग खड़े हुए. उस भूत के हाथ फैले हुए थे और पैर जमीन में धंसे हुए थे.'