scorecardresearch
 

10 साल पहले आज ही खत्म हुआ था टेनिस का सबसे लंबा मैच, तीन दिन चला

आज का दिन (24 जून) टेनिस इतिहास से जुड़ा बेहद खास दिन है. 10 साल पहले यानी 2010 में आज ही के दिन प्रोफेशनल टेनिस का सबसे लंबा मैच खत्म हुआ था.

Advertisement
X
Isner-Mahut match at the 2010 Wimbledon Championships
Isner-Mahut match at the 2010 Wimbledon Championships

Advertisement

कोरोना महामारी के कारण साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन रद्द कर दिया गया है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा. अब विंबलडन का अगला संस्करण 2021 में 28 जून से 11 जुलाई तक खेला जाएगा.

24 जून टेनिस इतिहास से जुड़ा बेहद खास दिन है. 10 साल पहले यानी 2010 में आज ही के दिन प्रोफेशनल टेनिस का सबसे लंबा मैच खत्म हुआ था. यह मैच अमेरिका के जॉन इस्नर और फ्रांस के निकोलस महूत के बीच विंबलडन में खेला गया था.

पहले दौर का यह मैराथन मुकाबला तीन दिनों तक चला था. इस मैच को पूरा होने में 11 घंटे 5 मिनट का समय लगा था. मैच की शुरुआत 22 जून को शाम 6.13 बजे हुई, लेकिन चार सेट के बाद रोशनी कम हो गई.

Advertisement

मौसम खराब होने के कारण इसे अगले दिन के लिए टाल दिया गया. 23 जून को दोपहर 2.05 बजे मैच फिर शुरू हुआ. रात 9.09 बजे तक खेल चलता रहा. फिर भी नतीजा नहीं निकला और इसे दोबारा रोकना पड़ा.

ये भी पढ़ें... 24 जून: भारतीय क्रिकेट का बुरा दिन... लॉर्ड्स में 42 रनों पर ढेर हुई टीम

24 जून को दोपहर 3.40 बजे खेल फिर शुरू किया गया और 4.47 बजे खत्म हुआ. आखिरी सेट 8 घंटे 11 मिनट तक खेला गया था. इस्नर ने यह 'महामुकाबला' 6-4, 3-6, 6-7 (7-9), 7-6 (7-3), 70-68 से जीता था. यह मैच 11 घंटे 5 मिनट का तक चला.

Advertisement
Advertisement