scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों के निर्माण कार्यों में हो रही है लूट: लालू

राष्ट्रीय जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी ने राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े निर्माण कार्यों में कथित अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. ये निर्माण कार्य राजधानी में कई सरकारी विभागों द्वारा कराए जा रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी ने राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े निर्माण कार्यों में कथित अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. ये निर्माण कार्य राजधानी में कई सरकारी विभागों द्वारा कराए जा रहे हैं.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े निर्माण कार्यों में भारी घपला, भारी लूट हो रही है. यह एक सुनियोजित लूट है.’’ लालू केन्द्रीय सतर्कता आयोग :सीवीसी: की उन रिपोटरें से जुडे सवालों का जवाब दे रहे थे जिनमें राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की बात कही गई थी.

लालू ने इस मामले की उचित जांच की मांग करते हुए कहा कि अपराधियों को हवालात में पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा, ‘‘आयोजकों में लडाई जारी है. इस मामले की उचित जांच होनी चाहिए और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाना चाहिए.’’

Advertisement

लोजपा के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने भी कथित अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

Advertisement
Advertisement