उरुग्वे के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी लुईस सुआरेज का मानना है कि ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार के लिए स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना सर्वश्रेष्ठ क्लब था. सुआरेज ने कहा कि नेमार को बार्सिलोना में बने रहने के लिए राजी करने की काफी कोशिश की थी. नेमार इस ग्रीष्मकालीन सत्र में बार्सिलोना छोड़कर फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में रिकॉर्ड कीमत के साथ चले गए थे.
30 साल के सुआरेज ने कहा, 'हम नेमार को मैदान पर बहुत याद करते हैं, लेकिन उससे कहीं ज्यादा मैदान से बाहर, क्योंकि वह विशेष हैं. हमने साथ मिलकर काफी मजे किए हैं. वह हमेशा खुशी बांटते हैं. वह हमारे लिए अहम खिलाड़ी थे.' सुआरेज ने कहा, 'वह अब दूसरी टीम के साथ खेल रहे हैं, लेकिन मैं उनके विपक्ष में नहीं जा सकता. मैंने उन्हें क्लब में बने रहने के लिए काफी मनाया था, क्योंकि मेरा मानना है कि यह उनके लिए सर्वश्रेष्ठ जगह है, लेकिन क्लब छोड़ने का फैसला उन्होंने ले लिया.'
उधर, नेमार के बार्सिलोना छोड़ने से उनके पिता नेमार सीनियर भी खुश नहीं हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू - टेलीफुट के दौरान उन्होंने नेमार के बार्सिलोना छोड़ने पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया जताई. उन्होंने कहा, मैं चाहता था कि नेमार बार्सिलोना के साथ बना रहे. दिग्गज लियोनेल मेसी और लुईस सुआरेज की टीम में खेलते हुए नेमार के लिए 'बेलोन डी' ओर' हासिल करने का मौका होता.
उस पल का वीडियो, जब नेमार ने बार्सिलोना छोड़ पीएसजी में जाने का फैसला किया था. तब सुआरेज ने नेमार के साथ कुछ ऐसा मजाक किया था -
When Neymar decided he would go to P$G
— GeniusFootball (@GeniusFootball) November 3, 2017