scorecardresearch
 

लगातार चौथी बार लुका मोड्रिक बने क्रोएशिया के बेस्ट फुटबॉलर

स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले लुका मोड्रिक को लगातार चौथी बार क्रोएशिया का बेस्ट फुटबॉलर चुना गया है. अवार्ड जीतने के बाद लुका मोड्रिक ने कहा कि रियल मेड्रिड के साथ यूईएफए चैम्पियनशिप लीग जीतना इस सत्र का सबसे शानदार पल था.

Advertisement
X
लुका मोड्रिक
लुका मोड्रिक

Advertisement

स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले लुका मोड्रिक को लगातार चौथी बार क्रोएशिया का बेस्ट फुटबॉलर चुना गया है.

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अवार्ड जीतने के बाद लुका मोड्रिक ने कहा कि रियल मेड्रिड के साथ यूईएफए चैम्पियनशिप लीग जीतना इस सत्र का सबसे शानदार पल था. उन्होंने कहा कि फ्रांस में होने वाले यूरो 2016 कप से उनको बड़ी उम्मीदें हैं.

उन्होंने यह अवार्ड अपने पूर्व कोच और इस समय इंग्लिश क्लब वेस्ट हेम युनाइटेड के मुख्य कोच स्लावेन बिलिक के हाथों से लिया.

मोड्रिक ने कहा कि अपने पसंदीदा कोच के हाथों से अवार्ड लेना काफी खुशी की बात है.

Advertisement
Advertisement