स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले लुका मोड्रिक को लगातार चौथी बार क्रोएशिया का बेस्ट फुटबॉलर चुना गया है.
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अवार्ड जीतने के बाद लुका मोड्रिक ने कहा कि रियल मेड्रिड के साथ यूईएफए चैम्पियनशिप लीग जीतना इस सत्र का सबसे शानदार पल था. उन्होंने कहा कि फ्रांस में होने वाले यूरो 2016 कप से उनको बड़ी उम्मीदें हैं.
उन्होंने यह अवार्ड अपने पूर्व कोच और इस समय इंग्लिश क्लब वेस्ट हेम युनाइटेड के मुख्य कोच स्लावेन बिलिक के हाथों से लिया.
मोड्रिक ने कहा कि अपने पसंदीदा कोच के हाथों से अवार्ड लेना काफी खुशी की बात है.