भारत की स्टार महिला बॉक्सर एम सी मेरीकॉम को उनके राज्य मणिपुर मुक्केबाजी अकैडमी स्थापित करने के लिए गुरुवार को एक निजी बीमा कंपनी ने पांच लाख रुपये दिए.
लंदन ओलंपिक खेलों की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने चेक ग्रहण करने के बाद एडेलवीस टोकियो लाइफ इन्श्योरेन्स का उनके करियर के शुरू से उनका सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया.
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ने कहा, 'मेडल हासिल करने और चैंपियन तैयार करने के लिए प्रायोजकों का सहयोग बेहद जरूरी होता है. अपनी अकैडमी के जरिए मैं मणिपुर से ही नहीं बल्कि पूरे भारत से मुक्केबाज तैयार करने की कोशिश करूंगी.'
इनपुटः भाषा से