scorecardresearch
 

मेरीकॉम को बॉक्सिंग अकैडमी के लिए पांच लाख रुपये मिले

भारत की स्टार महिला बॉक्सर एम सी मेरीकॉम को उनके राज्य मणिपुर मुक्केबाजी अकैडमी स्थापित करने के लिए गुरुवार को एक निजी बीमा कंपनी ने पांच लाख रुपये दिए.

Advertisement
X
एमसी मेरीकॉम
एमसी मेरीकॉम

भारत की स्टार महिला बॉक्सर एम सी मेरीकॉम को उनके राज्य मणिपुर मुक्केबाजी अकैडमी स्थापित करने के लिए गुरुवार को एक निजी बीमा कंपनी ने पांच लाख रुपये दिए.

Advertisement

लंदन ओलंपिक खेलों की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने चेक ग्रहण करने के बाद एडेलवीस टोकियो लाइफ इन्श्योरेन्स का उनके करियर के शुरू से उनका सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया.

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ने कहा, 'मेडल हासिल करने और चैंपियन तैयार करने के लिए प्रायोजकों का सहयोग बेहद जरूरी होता है. अपनी अकैडमी के जरिए मैं मणिपुर से ही नहीं बल्कि पूरे भारत से मुक्केबाज तैयार करने की कोशिश करूंगी.'

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement