अपने हेयर स्टाइल के साथ अकसर एक्सपेरिमेंट करने वाले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर नए हेयर कट में नजर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने 'बाल्ड बज कट-मोहॉक' लुक अपनाया है.
रांची में अपने घरेलू मैदान में चैम्पियंस लीग टी-20 मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कप्तानी करने उतरे धोनी अपने नए हेयर में दिखाई पड़े.
32 साल के धोनी ने जब मैच के बीच में अपना हेलमेट उतारा तो वे बाल्ड बज कट में नजर आए. उनके सिर के दोनों तरफ महीन ट्रिमिंग और बीच में बड़े बाल थे.
धोनी का यह नया लुक इटली के मशहूर फुटबॉलर मारियो बालोटेलि से प्रेरित है. बहरहाल, यह नया स्टाइल धोनी के लिए लकी भी साबित हुआ और उनकी टीम ने चैम्पियंस लीग में जीत के साथ शुरुआत की है.