scorecardresearch
 

मुंबई मैराथन में अचानक ट्रैक पर ही गिर पड़ा धावक, मौत

बताया जाता है कि मुंबई मैराथन शुरू होने के कुछ ही समय बाद कार्डियक अरेस्ट के कारण धावक ट्रैक पर ही गिर गया. आयोजकों ने उसे उपचार के लिए आनन-फानन में बॉम्बे अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान गजानन ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है.

Advertisement
X
मुंबई मैराथन को फ्लैग ऑफ करते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फोटोः ANI)
मुंबई मैराथन को फ्लैग ऑफ करते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फोटोः ANI)

  • महिला वर्ग में अमाने बेरिसो प्रथम
  • कार्डियक अरेस्ट से एक की मौत

मुंबई मैराथन 2020 के पुरुष वर्ग में रविवार को डेरारा हरिसा (Derara Hurisa) ने विजय पताका फहराई. अयेले एब्सेरो (Ayele Abshero) दूसरे और बिरहानू टेशोम (Birhanu Teshome) तीसरे स्थान पर रहे. तीनों ही धावकों ने 2 घंटे 8 मिनट 35 सेकंड का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि इस दौरान एक दुखद घटना भी हुई और कार्डियक अरेस्ट के कारण एक 64 साल के प्रतिभागी की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए.

वहीं महिला वर्ग में अमाने बेरिसो (Amane Beriso) प्रथम, रोडा जेपकोरिर (Rodah Jepkorir) दूसरे और हैवन हाइकू (Haven Haiku) तीसरे स्थान पर रहीं. इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 17वीं मुंबई मैराथन को हरी झंडी दिखाई. मैराथन के दौरान कार्डियक अरेस्ट से 64 वर्षीय गजानन की मौत हो गई. वहीं छह अन्य घायल हो गए.

Advertisement

बताया जाता है कि मुंबई मैराथन शुरू होने के कुछ ही समय बाद कार्डियक अरेस्ट के कारण वह ट्रैक पर ही गिर गया. आयोजकों ने उसे उपचार के लिए आनन-फानन में बॉम्बे अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान गजानन ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है.

इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फायरिंग कर 17वीं मुंबई मैराथन को फ्लैग ऑफ किया. इस अवसर पर महाराष्ट्र के कई नेताओं के साथ ही फिल्म जगत की कई हस्तियां भी मौजूद थीं. फिल्म अभिनेता राहुल बोस के साथ ही गीतकार गुलजार ने भी मुंबई की इस ड्रीम रन में प्रतिभाग किया.

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, नजर आया उत्साह

मायानगरी मुंबई की इस ड्रीम रन में प्रतिभाग को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों में उत्साह नजर आया. गीतकार गुलजार भी बच्चे के साथ पहुंचे थे. वहीं बड़ी संख्या में लड़कियों, बच्चों और बुजुर्गों ने प्रतिभाग किया.

Advertisement
Advertisement