महाराष्ट्र के एनसीसी निदेशालय ने 55वें सुब्रतो कप अंतर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के अंडर 14 मैच में कोलंबो के डिफेंस सर्विस कॉलेज को 30-0 से रौंद दिया. महाराष्ट्र की टीम की ओर से के अंसारी ने नौ गोल दागे जबकि नरेश ने छह गोल किए.
एक अन्य ग्रुप लीग मैच में गुमला के सेंट इग्नेशियस स्कूल ने लक्षद्वीप के अगाती के सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 22-0 से हराया. विजेता टीम की ओर से जयबीर सिंह ने आठ गोल किए.
पश्चिम बंगाल के कृष्णदेवपुर हाई स्कूल ने केरल के एनएनएचएमएस स्कूल को 5-0 से हराया लेकिन टीम अगले चरण के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. एनसीसी निदेशालय ने बेहतर गोल अंतर के कारण अगले दौर में प्रवेश किया. दोनों टीमों के दो-दो जीत और एक-एक ड्रॉ से समान अंक थे.