खेलो इंडिया युवा खेलों के पांचवें दिन मंगलवार को महाराष्ट्र चार स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. सोमवार को 12 स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन करने वाला हरियाणा अब 18 स्वर्ण और कुल 54 पदकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है.
महाराष्ट्र ने अब तक 21 स्वर्ण सहित 89 पदक जीते हैं. इस सूची में दिल्ली तीसरे स्थान पर है जिसके नाम 15 स्वर्ण के साथ 41 पदक है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया चार स्वर्ण पदक जीता. इससे उत्तर प्रदेश ने पदकतालिका में तमिलनाडु और गुजरात को पछाड़ दिया और चौथे स्थान पर आ गया.
Visited some venues in the ongoing #KheloIndiaYouthGames2020 at Guwahati. Intense competitions are in full swing amongst the States and Union Territories. Thank you @SunielVShetty ji for joining me as Ambassador for Anti-Doping & creating awareness for clean sports all for free! pic.twitter.com/rWxrrdQB72
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 14, 2020
उत्तर प्रदेश के विजय कश्यव (200 मीटर), उत्तम यादव (1500 मीटर) और मोहम्मद शाहबान (तारगोला फेंक) ने अंडर 17 एथलेटिक्स, जबकि इसी आयु वर्ग के जिमनास्टिक के पैरेलल बार्स में गौरव कुमार ने स्वर्ण जीता.
टेबल टेनिस के चार वर्गों में चार अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों ने बाजी मारी. फिदेल सुर्वजुला(तेलंगाना, पुरुष अंडर-21), अनुषा कुटुम्बले (मध्य प्रदेश, महिला अंडर-21), आदर्श छेत्री (दिल्ली, पुरुष अंडर -17) और दिया चितले (महाराष्ट्र, पुरुष अंडर -17) टेबल टेनिस का स्वर्ण पदक जीता.