खेलो इंडिया युवा खेलों का तीसरा सत्र बुधवार को गुवाहाटी में रंगारंग समारोह के साथ संपन्न हो गया. महाराष्ट्र की टीम इन खेलों की चैम्पियन बनी जिसने 78 स्वर्ण पदक सहित 256 पदक जीते.
इस 13 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान महाराष्ट्र ने 78 स्वर्ण, 77 रजत और 101 कांस्य पदक के साथ अपनी लगातार दूसरी खेलो इंडिया युवा खेल ट्रॉफी जीती.
Our mascots Jaya and Vijay have a spectacular performance alongside Bollywood heart-throb singer @singer_shaan at the #KIYGClosingCeremony. #KIYG2020 #KheloIndia #ChaloGuwahati@KirenRijiju @sarbanandsonwal @RijijuOffice @PMOIndia @CMOfficeAssam @IndiaSports @PIB_India @DGSAI pic.twitter.com/5cNBj7BNAV
— Khelo India (@kheloindia) January 23, 2020
हरियाणा 200 पदक (68 स्वर्ण, 60 रजत और 72 कांस्य पदक) के साथ दूसरे, जबकि दिल्ली 122 पदक (39 स्वर्ण, 36 रजत और 47 कांस्य) के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
Here’s the final medal tally from the Khelo India Youth Games 2020 Guwahati. #Maharashtra finish 1st with 256 medals, bettering their 2019 effort of 228. #Haryana came 2nd and also became 2nd state to win 200 medals. #Delhi finish 3rd with 122 medals.#KIYG2020 #ChaloGuwahati pic.twitter.com/4URfct7MxL
— Khelo India (@kheloindia) January 22, 2020
समापन समारोह के दौरान चीन के वुशु मार्शल आर्ट्स कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. दस जनवरी को शुरू हुए इन खेलों में 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 6800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इन खेलों में 20 खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया.