श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने ऐलान किया कि वह बांग्लादेश में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के बाद ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. जयवर्धने ने आईसीसी के ट्विटर मिरर अभियान के जरिये यह घोषणा की जिसमें खिलाड़ी इस नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिये अपने प्रशंसकों के लिये सीधे फोटोग्राफिक संदेश भेज रहे हैं.
BREAKING #SL legend @MahelaJay to join @KumarSanga2 in T20I retirement after the #wt20 2014 pic.twitter.com/HkNbFdcLnr
— ICC (@ICC) March 17, 2014
जयवर्धने से पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा भी इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. आईसीसी ने संगकारा और जयवर्धने के सिग्नेचर वाली फोटो के साथ ट्वीट करके बताया है कि जयवर्धने भी कुमार संगकारा के साथ टी20 मैचों से संन्यास ले लेंगे.
जयवर्धने ने 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.78 की औसत से 1335 रन बनाए हैं. वह टी-20 मैचों में श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.