scorecardresearch
 

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने

श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. जयवर्धने साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे.

Advertisement
X
श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने
श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने

श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. जयवर्धने साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे. दोनों देशों के खिलाफ होने वाले चार टेस्ट मैच का आयोजन श्रीलंका में ही होगा. श्रीलंका जुलाई में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा वहीं अगस्त में उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा. उनके प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि महेला फिलहाल वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे.

Advertisement

महेला जयवर्धने ने बयान जारी करके कहा, 'यह मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था. पिछले 18 साल से देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का यही सही वक्त है.'

जयवर्धने ने अपने टेस्ट करियर का आगाज अगस्त 1997 में भारत के खिलाफ किया था. इस मैच में उन्होंने 66 रन बनाए था हालांकि टीम द्वारा एक पारी में बनाए गए कुल 952 रन में यह एक छोटा सा योगदान था. उन्होंने अब तक 145 टेस्ट मैच खेले हैं जो किसी भी श्रीलंकाई क्रिकेटर के लिए सर्वाधिक हैं. इस दौरान उन्होंने 50.18 की औसत से 11493 रन बनाए हैं. महेला के नाम कुल 33 टेस्ट शतक हैं.

जयवर्धने फिलहाल टेस्ट में सवार्धिक
जयवर्धने रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें स्थान पर हैं. वह उन तीन श्रीलंकाई बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा है. टेस्ट में उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक 374 बनाए है. यह कारनामा उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जुलाई 2006 में किया था. इसी मैच में उन्होंने कुमार संगाकारा के साथ 624 रन की साझेदारी की थी जो किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक है.

Advertisement
Advertisement