scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद श्रीलंका की कप्तानी छोड़ेंगे जयवर्धने

महेला जयवर्धने ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे के बाद वह श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. उनकी जगह एंजेलो मैथ्यूज को कमान सौंपी जा सकती है.

Advertisement
X
महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे के बाद वह श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. उनकी जगह एंजेलो मैथ्यूज को कमान सौंपी जा सकती है.

Advertisement

35 वर्षीय के जयवर्धने ने कहा कि अब किसी युवा को मौका देने का समय है. उन्होंने कहा कि उपकप्तान मैथ्यूज इस जिम्मेदारी के लिये सही हैं. जयवर्धने को जनवरी में दूसरी बार श्रीलंका टीम की कप्तानी सौंपी गई. उनका एक साल का कार्यकाल इस दौरे के बाद खत्म हो जायेगा.

उन्होंने कहा, ‘मैंने एक साल के लिये कमान संभाली थी और इस दौरे के बाद यह अवधि खत्म हो जायेगी. इसके बाद मैं कप्तानी नहीं करना चाहता. हमें युवा कप्तान की जरूरत है.’

Advertisement
Advertisement