महेला जयवर्धने ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे के बाद वह श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. उनकी जगह एंजेलो मैथ्यूज को कमान सौंपी जा सकती है.
35 वर्षीय के जयवर्धने ने कहा कि अब किसी युवा को मौका देने का समय है. उन्होंने कहा कि उपकप्तान मैथ्यूज इस जिम्मेदारी के लिये सही हैं. जयवर्धने को जनवरी में दूसरी बार श्रीलंका टीम की कप्तानी सौंपी गई. उनका एक साल का कार्यकाल इस दौरे के बाद खत्म हो जायेगा.
उन्होंने कहा, ‘मैंने एक साल के लिये कमान संभाली थी और इस दौरे के बाद यह अवधि खत्म हो जायेगी. इसके बाद मैं कप्तानी नहीं करना चाहता. हमें युवा कप्तान की जरूरत है.’