scorecardresearch
 

वनडे क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के 8000 रन पूरे

वेलिंग्टन में हारने के बाद भारत ने न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज 0-4 से गंवा दी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. लेकिन इस मैच में भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

वेलिंग्टन में हारने के बाद भारत ने न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज 0-4 से गंवा दी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. लेकिन इस मैच में भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया.

Advertisement

धोनी ने शुक्रवार को खेले गए मैच में जब पहला रन बनाया तो उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गति से 8,000 रन बनाने वाले चार बल्लेबाजों में जगह पा ली. अपने 243वें वनडे मैच में धोनी ने यह कीर्तिमान बनाया. उन्होंने 214 पारियों में 8,000 रन बनाए और इस तरह से वह सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के समकक्ष पहुंच गए. सिर्फ इन तीन खिलाड़ियों ने ही उनसे पहले यह गौरव पाया है.

अब तक भारत की और छह बल्लेबाजों ने वनडे में 8,000 रन बनाए हैं. इनमें सचिन, गांगुली के अलावा अज़हर, सहवाग, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह हैं. अब धोनी सातवें खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं.

वनडे में धोनी का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है. उन्होंने इस मैच के पहले यानी 242 वनडे मैचों में 7,999 रन बनाए थे और उनका औसत था 53.32 जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा है. उनका अधिकतम स्कोर 183 रहा है. यह देखते हुए कि धोनी विकेटकीपर हैं और बैटिंग में पीछे उतरते हैं, यह एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.

Advertisement
Advertisement