इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज में भारत ने मंगलवार को चौथा वनडे भी जीत लिया. टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे चल रही थी. इंग्लैंड पर नौ विकेट की ताजा जीत के कारण टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी वनडे में भी देश के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. मंगलवार की जीत के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर जीत का अर्धशतक भी पूरा कर लिया है.
बतौर कप्तान धोनी की यह 91वीं जीत है और इस तरह उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के 90 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में अब तक 162 मैचों में से 91 में जीत दर्ज की है, जबकि 57 मैच में उसे हार मिली है. इनमें चार मैच टाई रहे हैं और दस मैचों का परिणाम नहीं निकला. धोनी टेस्ट और टी20 में भी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी अगुवाई में भारत ने 27 टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों में जीत दर्ज की है.
वनडे में भारत के सबसे सफल कप्तानों में धोनी के बाद अजहर (90 जीत), सौरव गांगुली (76 जीत), राहुल द्रविड़ (42 जीत) और कपिल देव (39 जीत) का नंबर आता है. हालांकि धोनी अभी इस ओर वर्ल्ड रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं. रिकी पोंटिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 165 वनडे में जीत दर्ज की जो कप्तानी में सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही एलन बोर्डर (107 जीत) का नंबर आता है.
जीत का अर्द्धशतक
मंगलवार की जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड पर वनडे में 50वीं जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने सबसे अधिक 78 बार श्रीलंका को हराया है. इंग्लैंड के अलावा वह पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को भी 50-50 मैचों में पराजित कर चुका है. इनके बाद न्यूजीलैंड का नंबर आता है, जिसे भारत ने 46 मैचों में हराया है. इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों सबसे अधिक 73 हारी है. इस लिहाज से भारत दूसरे नंबर पर है. विकेटों के लिहाज से भारत की यह इंग्लैंड पर दूसरी बड़ी जीत है. इससे पहले 1986 में ओवल में भारत ने इंग्लैंड को नौ विकेट से ही हराया था.