वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शानदारी जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह अपने साथियों की अनुशासित गेंदबाजी से खुश हैं.
धोनी ने कहा कि उनके साथियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 51 रनों से हरा दिया. इस मैच के नायक रहे रोहित शर्मा (177), रविचंद्रन अश्विन (124 रन, 5 विकेट) और मोहम्मद समी (9 विकेट). रोहित और अश्विन ने जहां पहली पारी में रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए भारत के लिए जीत की जमीन तैयार की वहीं समी ने अपनी कहर बरपाती रिवर्स स्विंग गेंदों से कैरेबियाई बल्लेबाजों को तीसरे दिन ही घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
धोनी ने मैच के बाद कहा, 'यह एक बेहतरीन प्रदर्शन है. दूसरे दिन विकेट काफी खराब थी लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, यह बल्लेबाजी के अनुकूल होती गई. इसी का फायदा रोहित और अश्विन को मिला. इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया. समी ने उम्दा गेंदबाजी की. उनकी गेंदों की दिशा और लंबाई सटीक थी और यही कारण है कि वह नौ विकेट ले सके.'
रोहित और समी ने पर्दापण टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. समी ने जहां जाने-पहचाने माहौल का फायदा उठाकर अपने रिवर्स स्विंग का रंग दिखाया वहीं मैन ऑफ द मैच चुने गए रोहित ने अपने पसंदीदा मैदानों में से एक ईडन पर भारत की ओर से पर्दापण टेस्ट में तीसरा शतक लगाया. दो मैचों की इस श्रृंखला में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट 14 नवंबर से मुम्बई में होगा. यह सचिन का 200वां और अंतिम टेस्ट होगा.
धोनी ने अपने पर्दापण टेस्ट में सैकड़ा लगाने वाले रोहित की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'रोहित प्रतिभाशाली हैं, यह सभी जानते हैं लेकिन मैदान में उनका करामात देखकर अच्छा लगा. वह हालात के अनुकूल खेले. उनकी पारी के दौरान एक बार भी नहीं लगा कि वह पहला टेस्ट खेल रहे हैं.'