scorecardresearch
 

अमेरिकी बॉक्सर मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट, धोनी 22वें नंबर पर

अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट हैं. उनकी मौजूदा सालाना कमाई 105 मिलियन डॉलर (करीब 631 करोड़ रुपये) है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट हैं. उनकी मौजूदा सालाना कमाई 105 मिलियन डॉलर (करीब 631 करोड़ रुपये) है. मेवेदर अपने हमवतन गोल्फर टाइगर वुड्स के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कमाई 100 मिलियन डॉलर से अधिक है.

Advertisement

'फोर्ब्स' मैग्जीन ने अमीर एथलीटों की ताजा सूची जारी की है. सूची में एकमात्र भारतीय महेंद्र सिंह धोनी हैं. वे 30 मिलियन डॉलर (करीब 180 करोड़ रुपये) की सालाना कमाई के साथ 22वें स्थान पर हैं. रोजर फेडरर सबसे अमीर टेनिस खिलाड़ी हैं. सूची में में 27 देशों और 10 खेलों के खिलाड़ियों को जगह मिली है.

ओजिल 89वें स्थान पर
रविवार को फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली जर्मन टीम के सबसे अमीर खिलाड़ी मेसुत ओजिल हैं. उनकी सालाना कमाई 111 करोड़ रुपए है. टॉप 100 खिलाड़ियों की सूची में 89वें स्थान पर हैं.

ये हैं टॉप 10

1. अमेरिका के बॉक्‍सर फ्लॉयड मेवेदर (631करोड़ रुपये)
2. पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (481 करोड़ रुपये)
3. अमेरिका के बास्‍केटबॉल प्‍लेयर लेब्रोएन जेम्स ( 434 करोड़ रुपये)
4. अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी (389 करोड़ रुपये)
5. अमेरिका के बास्‍केट बॉल प्‍लेयर कोबे ब्रायंट (369 करोड़ रुपये)
6. अमेरिका के गोल्‍फर टाइगर वुड्स (368 करोड़ रुपये)
7. स्विट्जरलैंड के टेनिस प्‍लयेर रोजर फेडरर (338 करोड़ रुपये)
8. अमेरिका के गोल्‍फर फिल मिकेलसन ( 320 करोड़ रुपये)
9. स्‍पेन के टेनिस स्‍टार राफेल नडाल (267 करोड़ रुपये)
10. यूएसए के फुटबॉलर मैट रेयान (263 करोड़ रुपये)

Advertisement
Advertisement