scorecardresearch
 

धोनी और रैना यूएई में लॉन्च करेंगे 7 प्रीमियर लीग, BCCI ने कहा- नहीं है समर्थन

टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स टीम में उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना मिलकर दुबई में सेवेन टीम कॉरपोरेट क्रिकेट लीग लॉन्च करने वाले हैं. 7 प्रीमियर लीग (7पीएल) नाम की इस क्रिकेट लीग का पहला एडिशन इसी साल मार्च में खेला जाएगा.

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स टीम में उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना मिलकर दुबई में सेवेन टीम कॉरपोरेट क्रिकेट लीग लॉन्च करने वाले हैं. 7 प्रीमियर लीग (7पीएल) नाम की इस क्रिकेट लीग का पहला एडिशन इसी साल मार्च में खेला जाएगा.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस लीग में 7 टीमें शामिल होंगी. मैच में दोनों पारियां भी 7-7 ओवरों की ही होंगी और मजेदार बात ये है कि इन टीमों में खिलाड़ी भी 7 ही देशों के होंगे. सूत्रों की माने तो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड्स ने अपने खिलाड़ियों को इस लीग में शामिल होने की इजाजत दे दी है.

धोनी का लकी नंबर है 7...
माना जा रहा है ये क्रिकेट लीग पूरी तरह से 'धोनीमय' है. गौरतलब है कि धोनी का लकी नंबर 7 है और इस लीग में भी सबकुछ 7 ही है. धोनी का जन्मदिन भी 7 जुलाई है. इतना ही नहीं धोनी का जर्सी नंबर भी 7 है.

सपोर्ट में नहीं है बीसीसीआई...
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ किया है कि वह यूएई में किसी 7 प्रीमियर लीग का समर्थन नहीं कर रहा है. बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने इस मामले में स्पष्टीकरण जारी किया है. पटेल ने कहा, 'समाचार पत्र ने अपने 7 जनवरी 2014 के संस्करण में मार्च में होने वाली एक क्रिकेट प्रतियोगिता के बारे में रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रतियोगिता को बीसीसीआई का समर्थन हासिल है.' उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई स्पष्ट करना चाहता है यह गलत है. आईसीसी ने भी साफ किया है कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने ऐसे किसी टूर्नामेंट को मंजूरी नहीं दी है.'

Advertisement
Advertisement