scorecardresearch
 

भूपति-सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल से बाहर

सानिया मिर्जा और महेश भूपति के मिश्रित युगल स्पर्धा में अपने जोड़ीदारों के साथ क्वार्टरफाइनल मैच गंवाने से भारत की ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गई.

Advertisement
X

सानिया मिर्जा और महेश भूपति के मिश्रित युगल स्पर्धा में अपने जोड़ीदारों के साथ क्वार्टरफाइनल मैच गंवाने से भारत की ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गई.

Advertisement

सानिया और उनके अमेरिकी जोड़ीदार बाब ब्रायन को लुसी ह्रादेका और फ्रांतिसेक सर्माक की गैर वरीय चेक गणराज्य जोड़ी से 5-7, 4-6 से हार का मुंह देखना पड़ा. भूपति और उनके रूसी जोड़ीदार नादिया पेत्रोव की पांचवीं वरीय जोड़ी जार्मिला गाजदोसोवा और मैथ्यू एबडन की आस्ट्रेलियाई जोड़ी से 3-5, 6-3, 11-13 से शिकस्त मिली.

सानिया और ब्रायन पहले कोर्ट पर उतरे और उन्होंने 37 मिनट में पहला सेट गंवा दिया. प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने दो बार उनकी सर्विस तोड़ी और उन्होंने आठ में से सात ब्रेक प्वाइंट गंवाये. दूसरे सेट का भी यही हाल रहा, जिसमें ह्रादेका और सर्माक ने 28 मिनट में इसे अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. वहीं भूपति और पेत्रोवा का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. पहला सेट स्थानीय खिलाड़ियों ने दो सर्विस ब्रेक से हथिया लिया. लेकिन भूपति-पेत्रोवा ने 35 मिनट तक चले दूसरे सेट में वापसी की.

Advertisement

इन दोनों ने एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं गंवाया और पांच में से एक को अंक में तब्दील किया तथा 18 विनर लगाकर 1-1 से बराबरी हासिल की. निर्णायक सेट में भूपति-पेत्रोवा ने पांच डबल फाल्ट किये जिसका खामियाजा उन्हें हारकर उठाना पड़ा.

Advertisement
Advertisement