scorecardresearch
 

अगले साल संन्यास लेंगे महेश भूपति!

भारतीय युगल टेनिस स्टार महेश भूपति ने कहा कि 2013 टूर पर उनका आखिरी साल होगा क्योंकि संन्यास का इरादा उनके जेहन में है.

Advertisement
X
महेश भूपति
महेश भूपति

भारतीय युगल टेनिस स्टार महेश भूपति ने कहा कि 2013 टूर पर उनका आखिरी साल होगा क्योंकि संन्यास का इरादा उनके जेहन में है.

Advertisement

भूपति ने कहा, ‘मेरा करियर अच्छा रहा. अब मैं अपने बच्चे को अकेले छोड़कर टूर पर नहीं जाता चाहता. मैं संन्यास लेना चाहता हूं.’

भूपति ने कहा, ‘मुझे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला. टाड वुडब्रिज से लेकर मैक्स मिरनी और लिएंडर पेस से लेकर मार्तिना हिंगिस तक. मेरा सफर बहुत अच्छा रहा.’

उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा कि आलोचकों को संन्यास का फैसला इस चैंपियन क्रिकेटर पर छोड़ देना चाहिये.

उन्होंने कहा, ‘उसे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. वह 100 शतक बना चुका है. मीडिया में उसके बारे में लिखने वालों को कुछ पता नहीं है. वह सही समय पर सही फैसला लेगा.’

Advertisement
Advertisement