scorecardresearch
 

मलेशिया ओपनः सिंधु और श्रीकांत दूसरे दौर में, हारे प्रणीत

साइना नेहवाल ने भी मंगलवार को पहले दौर में जीत हासिल कर दूसरे दौर में कदम रखा है.

Advertisement
X
पीवी सिंधु (getty)
पीवी सिंधु (getty)

Advertisement

स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. बुधवार को वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने जापान की अया अोहोरी को मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा. 

सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जापान की वर्ल्ड नंबर-14 अोहोरी को 45 मिनट में सीधे गेमों में 26-24, 21-15 से मात दी. सिंधु के अलावा साइना नेहवाल ने भी मंगलवार को पहले दौर में जीत हासिल कर दूसरे दौर में कदम रखा है.

दूसरे दौर में सिंधु का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-39 मलेशिया की यिंग यिंग ली से होगा. पुरुष एकल में वर्ल्ड नंबर-7 श्रीकांत ने डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर-54 जान जोर्गेनसन को 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18 21-9 से शिकस्त दी.

अब श्रीकांत का सामना चीनी ताइपे के वर्ल्ड नंबर-15 वांग जु वेई से होगा, जिन्होंने शुरुआती दौर के मैच में बी. साई प्रणीत को मात दी. वर्ल्ड नंबर-21 प्रणीत को वांग जु वेई ने 32 मिनट के भीतर 21-12, 21-7 से हराया.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को समीर वर्मा भी पहले दौर में हारकर मलेशिया ओपन से बाहर हो गए.

पुरुष युगल में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का अभियान ताकुतो इनोऊ और युकी कानेको की सातवीं वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी के खिलाफ 16-21 15-21 की हार के साथ थम गया.

Advertisement
Advertisement