scorecardresearch
 

मलेशिया ओपन: शटलर श्रीकांत और सिंधु पहुंचे सेमीफाइनल में

सेमीफाइनल में श्रीकांत का सामना जापान के वर्ल्ड नंबर- 11 केंतो मोमोता से होगा.

Advertisement
X
के. श्रीकांत (getty)
के. श्रीकांत (getty)

Advertisement

स्टार भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को वर्ल्ड नंबर-7 श्रीकांत ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को मात दी. श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-22 ब्राइस लेवरडेज को सीधे गेमों में 21-18, 21-14 से हराया. यह मुकाबला 39 मिनट तक चला.

अब सेमीफाइनल में श्रीकांत का सामना जापान के वर्ल्ड नंबर-11 केंतो मोमोता से होगा. केंतो ने चीनी ताइपे के वर्ल्ड नंबर-4 टिन चेन चोउ को 21-19, 21-11 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई है. श्रीकांत-मोमोता के बीच अब तक आठ मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें मोमोता ने 5-3 से बढ़त हासिल कर रखी है.

पीवी सिंधु

उधर, पीवी सिंधु ने भी सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया है. वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराया. सिंधु ने 52 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-6 कैरोलिना को सीधे गेमों में 22-20, 21-19 से शिकस्त दी.

Advertisement

अब सेमीफाइनल में सिंधु का सामना चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर-1 ताई जु यिंग से होगा. जिन्होंने वर्ल्ड नंबर नंबर-31 मलेशिया की गो जिन वेई को 21-15, 21-15 से हराया. सिंधु-ताई जु यिंग के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें ताई जु यिंग ने 8-3 से बढ़त बना रखी है.

कैरोलिना मारिन

ये वही कैरोलिना हैं, जिन्होंने रियो ओलंपिक के फाइनल में सिंधु को हराया था. सिंधु और मारिन के बीच यह 12वां मुकाबला था. सिंधु ने छठी बार स्पेनिश गर्ल को मात दी.

Advertisement
Advertisement