scorecardresearch
 

एडिडास ने फुटबॉल क्लब मैनयू के साथ किया 1180 मिलियन डॉलर का करार

दिग्गज इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और जर्मन पोशाक निर्माता कंपनी एडिडास के बीच एक अरब 18 करोड़(1180 मिलियन) डॉलर का करार हुआ है. यह करार फुटबाल क्लब मैनयू की नई किट के लिए है.

Advertisement
X
मैनचेस्ट यूनाइटेड की टीम
मैनचेस्ट यूनाइटेड की टीम

दिग्गज इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और जर्मन पोशाक निर्माता कंपनी एडिडास के बीच एक अरब 18 करोड़(1180 मिलियन) डॉलर का करार हुआ है. यह करार फुटबाल क्लब मैनयू की नई किट के लिए है.

Advertisement

किट के लिए हुआ करार
यह नई किट एक अगस्त को जारी की गयी थी जिसके लिये प्रीमियर लीग की चोटी की टीम ने एडिडास के साथ दस साल का करार किया है. आपको बता दें कि यह करार खेल लाइसेंसिंग के इतिहास में सबसे बड़ा करार है. एडिडास और मैनयू ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यूनाइटेड ने ओल्ड ट्रैफर्ड क्लब की अपनी शॉप और ऑनलाइन स्टोर में एक महीने के लिये जितनी बिक्री का अनुमान लगाया था, उतनी महज पांच दिनों में ही हो गई.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement