scorecardresearch
 

दुनिया का पहला बिलियन डॉलर वैल्यू वाला ब्रांड बना मैनेचेस्टर यूनाइटेड

दिग्गज इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया का सबसे कीमती फुटबॉल ब्रांड हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उसने जर्मन चैंपियन बायर्न म्यूनिख को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की है.

Advertisement
X
मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम
मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम

दिग्गज इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया का सबसे कीमती फुटबॉल ब्रांड हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उसने जर्मन चैंपियन बायर्न म्यूनिख को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की है. बिना किसी ट्रॉफी के पिछले दो सीजन बिताने वाली मैनचेस्टर यूनाइटेड की इस उपलब्धि की सबसे खास बात यह है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड वन बिलियन डॉलर की कुल ब्रांड वैल्यू तक पहुंचने वाला पहला फुटबॉल ब्रांड है.

इसी रिपोर्ट के अनुसार एक ब्रांड के तौर पर मैनचेस्टर सिटी तथा चेल्सी आर्सेनल से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. ब्रांड फाइनांस नाम की ये कन्सल्टेंसी फुटबॉल टीम की ब्रांड पावर तथा अपनी वैश्विक पहचान को भुनाने की उसकी क्षमता के अनुसार उसकी ब्रैंड वैल्यू तय करती है.

Advertisement

मैनचेस्टर यूनाइटेड इस काम में कितनी आगे है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नाइकी के साथ अपनी किट बनाने की डील टूटते ही उसने एडीडास के साथ किट बनाने का करार कर लिया और वो भी नाइकी द्वारा अदा की जा रही कीमत से से तीन गुना ज्यादा पर.

इस रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर बायर्न म्यूनिख, तीसरे पर रियाल मैड्रिड, चौथे पर मैनचेस्टर सिटी, पांचवे पर चेल्सी जबकि छठे स्थान पर यूरोपियन चैंपियन बार्सिलोना है. यानी कि सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले फुटबॉल क्लबों की लिस्ट में टॉप के 6 में 3 स्थानों पर इंग्लिश क्लबों का ही कब्जा है. सबसे आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट के शीर्ष दस स्थानों में इटली का कोई क्लब नहीं है.

Advertisement
Advertisement