राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में विलंब और अनियमितताओं की खबरों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले सप्ताह इन खेलों के कुछ आयोजन स्थलों का दौरा कर सकते हैं.
खेल मंत्री एम एस गिल ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि राष्ट्रमंडल खेल परिसंघ के अध्यक्ष माइक फेनेल ने आयोजन स्थलों को देखा है और मुझे अगले सप्ताह प्रधानमंत्री को भी इन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए ले जाने की उम्मीद है. गिल के यह जानकारी देते समय सदन में प्रधानमंत्री मौजूद थे.
उन्होंने टी के रंगराजन के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आयोजन स्थल तैयार हो चुके हैं और अब केवल अस्थायी फिटिंग कार्य ही किया जा रहा है.
आयोजन स्थलों के निर्माण के लिए निविदाओं तथा ठेके देने में अनियमितताओं के बारे में रविशंकर प्रसाद द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में गिल ने बताया कि प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि अगर कोई दोषी पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हम इसे अंतिम निष्कर्ष तक ले जाएंगे.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के मुख्य तकनीकी परीक्षक संगठन ने खेलों के आयोजन स्थलों के निरीक्षण के बाद जो आपत्तियां जताई थीं वह प्राथमिक थीं. उन्होंने कहा कि यह अंतिम रिपोर्ट नहीं थी.