मेयवेदर के साथ फाइट ऑफ द सेंचुरी लड़ चुके फिलिपींस के बॉक्सर मैनी पैकियाओ ने अपनी अगली फाइट की घोषणा कर दी है. वे 23 अप्रैल को पूर्व ब्रिटिश हैवीवेट ओलिंपिक चैंपियन आमिर खान के खिलाफ रिंग में दो-दो हाथ करेंगे. आमिर खान 2004 में ओलिंपिक का सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.
पैकियाओ ने ट्विटर पर इस सुपर फाइट की पुष्टि करते हुए शेयर किया है कि शर्तों के मद्देनजर टीम खान और टीम पैकियाओ में बातचीत सफल रही, और फैंस की चाहत को देखते हुए 23 अप्रैल को यह बाउट होगी. 38 वर्षीय पैकियाओ और आमिर खान एक-दूसरे के लिए अंजान नहीं हैं. दोनों ने फ्रेडरिक रोच से ट्रेनिंग ली है. पैकियाओ ने ट्वीट किया -
Negotiations between team Pacquiao and team Khan have come to terms for the April 23 bout as this is what the fans wanted. #PacquiaoKhan
— Manny Pacquiao (@mannypacquiao) February 26, 2017
इससे पहले पैकियाओ ने 23 फरवरी को ये ट्वीट किया था
My team and I are in negotiations with Amir Khan for our next fight. Further announcement coming soon. #TeamPacquiao pic.twitter.com/nW5jpmwVJs
— Manny Pacquiao (@mannypacquiao) February 23, 2017
मैनी पैकियाओ ने अपने ट्विटर फोलोअर्स से पूछा था कि यूएई में उन्हें किसके साथ फाइट करनी चाहिए? जिसमें 48% फोलोअर्स पैकियाओ-आमिर खान की फाइट की इच्छा जताई थी.
Who do you want me to fight next in the UAE?
— Manny Pacquiao (@mannypacquiao) February 12, 2017
पैकियाओ ने पिछले साल दो लगातार फाइट जीती थी, उन्होंने अप्रैल में टिमोथी ब्रैडली और नवंबर में जेसी वर्गस को मात दी थी. उधर, आमिर खान को पिछले साल जबरदस्त झटका लगा था. उन्हें मैक्सिको के कैनेलो अलवार्ज ने उन्हें धूल चटाई थी.
See you in UAE for my next fight. #TeamPacquiao pic.twitter.com/AioncFnlrV
— Manny Pacquiao (@mannypacquiao) February 12, 2017
दरअसल, पैकियाओ ने बॉक्सिंग छोड़ने का मन बना लिया था. आठ अलग-अलग कैटेगरी में कई बार चैंपियन रह चुके बॉक्सर ने इस साल एक फाइट के बाद संन्यास लेने का संकेत दिया था. पैकियाओ को अमेरिका के फ्लायड मेयवेदर जूनियर से हार का सामना करना पड़ा . मेयवेदर के साथ मुकाबले को फाइट ऑफ द सेंचुरी का नाम दिया गया था.