मैक्सिको के ग्वाडलजारा में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप से लगातार अच्छी खबर आ रही है. इस वर्ल्ड कप में भारत के शूटर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 16 साल की मनु भाकेर का लाजवाब प्रदर्शन जारी है. उन्होंने दो गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिये हैं. मनु ने ओमप्रकाश मिथरवाल के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधा. इससे पहले मनु ने मौजूदा शूटिंग वर्ल्ड कप के10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके साथ ही भारत 3 स्वर्ण और 4 कांस्य पदक के साथ मेडल टैली में नंबर 1 पर है. शूटिंग वर्ल्ड कप का समापन 12 मार्च को होगा.
भारत के लिए नंबर एक जोड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे मनु और ओम प्रकाश ने क्वालिफिकेशन में 770 अंक जुटाए, जिससे वह जर्मनी के क्रिस्टियन और सांड्रा रेट्ज की पति-पत्नी की जोड़ी के पीछे रहे, जिन्होंने 777 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर से फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. फाइनल में मनु और ओम की जोड़ी ने 476.1 अंक से पहला स्थान हासिल किया. महिमा अग्रवाल और शहजर रिजवी शहजर चौथे स्थान पर रहे.
मनु भाकेर और शूटर शहजर रिजवी के गोल्ड के बाद शूटर मेहुली घोष ने भी देश का नाम रोशन किया है. टूर्नामेंट के तीसरे दिन उन्होंने इस वर्ल्ड कप अपना दूसरा पदक जीता. दीपक कुमार के साथ मिलकर मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता.
🇮🇳 INDIA!!
🇩🇪 GERMANY!!
🇫🇷 FRANCE!!#ISSFWC pic.twitter.com/q9OrBS5zic
— ISSF (@ISSF_Shooting) March 5, 2018
इससे पहले मैक्सिको के ग्वाडलजारा में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप के दूसरे दिन भारत की तरफ से मनु भाकेर ने गोल्ड पर निशाना साधा था. भारतीय महिला शूटर मनु भाकेर ने शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड हासिल किया था.
वहीं भारत के शूटर शहजर रिजवी ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन गोल्ड मेडल जीता था. साथ ही इसी इवेंट में भारत के ही स्टार शूटर जीतू राय ने कांस्य पदक जीता है.
Manu Bhaker and Om Prakash Mitharval 🇮🇳 pocket India’s third gold in Guadalajara, followed by Germany’s Sandra and Christian Reitz 🇩🇪 and France’s Goberville and Fouquet 🇫🇷. #ISSFWC pic.twitter.com/eHu8lAY5Iy
— ISSF (@ISSF_Shooting) March 5, 2018
दूसरे दिन रवि कुमार ने पुरुषों की 10 मी एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है. रवि ने पिछले साल तीन फाइनल्स में जगह बनाई थी, जिसमें विश्व कप फाइनल्स भी शामिल था, लेकिन वह पदक नहीं जीत सके थे.
वहीं, मेहुली ने भी पहले दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में कांस्य पर निशाना साधा था. 228.4 प्वाइंट के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं थीं. इस इवेंट का गोल्ड रोमानिया और रजत चीन के पास गया था.
🇨🇳 CHINA!!
🇷🇴 ROMANIA!!
🇮🇳 INDIA!!#ISSFWC pic.twitter.com/Mqk59zUdRF
— ISSF (@ISSF_Shooting) March 5, 2018
आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने वालीृ हरियाणा के झज्जर की मनु भाकेर की उम्र महज 16 साल है. मनु ने मैक्सिको के अलेजांद्रा जावाला को पछाड़ा, जो दो बार के वर्ल्ड कप फाइनल्स के विजेता हैं. उन्होंने 24 शॉट के फाइनल के अंतिम शॉट में 10.8 अंक का स्कोर बनाया, जिससे उनका कुल स्कोर 237.5 रहा. जावाला ने 237.1 अंक बनाए, जबकि फ्रांस के सेलिन गोबरविले ने 217 से कांस्य पदक प्राप्त किया. ग्यारहवीं कक्षा के छात्र मनु ने हाल में 2018 ब्यूनस आयर्स युवा ओलंपिक खेलों के लिए कोटा स्थान हासिल किया था.