scorecardresearch
 

एचआईएल: सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मिलेंगे ढेरों इनाम

हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पहले संस्करण के लिए आयोजकों ने जहां विजेता टीम को एक चमचमाती ट्राफी देने का फैसला किया है, वहीं इसमें हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए कई तरह के पुरस्कार भी रखे गए हैं.

Advertisement
X

हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पहले संस्करण के लिए आयोजकों ने जहां विजेता टीम को एक चमचमाती ट्राफी देने का फैसला किया है, वहीं इसमें हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए कई तरह के पुरस्कार भी रखे गए हैं.

Advertisement

हॉकी इंडिया (एचआई) के महासचिव और लीग के अध्यक्ष नरेंद्र बतरा ने रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लीग के प्रायोजक हीरो मोटर कोर्प के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल के साथ मिलकर ट्राफी का अनावरण किया.

बतरा ने कहा कि देश में पेशेवर हॉकी के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही इस लीग के लिए पांच तरह के पुरस्कार देने का फैसला किया गया है.उन्होंने बताया कि 21 वर्ष से कम उम्र खिलाड़ियों के वर्ग के लिए 'मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' पुरस्कार रखा गया है. यह पुरस्कार दिल्ली वेव राइडर फ्रेंचाइजी टीम का मालिकाना हक रखने वाली कम्पनी वेव समूह के दिवंगत प्रमुख पोंटी सिंह चड्ढ़ा के नाम पर दिया जाएगा. इसके तहत 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. दूसरा पुरस्कार सबसे साफ सुथरा खेल दिखाने वाली टीम को दिया जाएगा, हालांकि इसके लिए पुरस्कार राशि की घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement

लीग के अंतर्गत होने वाले सभी 34 मैचों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इसके तहत प्रति मैच 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.इसी तरह लीग के सभी मैचों के होने वाले सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए भी किसी न किसी खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाएगा. इस पुरस्कार का नाम 'हीरो गोल ऑफ द डे' रखा गया है, जिसके अंतर्गत 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

एक पुरस्कार प्रत्येक मैच के लिए जुटने वाले दर्शकों के लिए भी रखा गया है, जिसके तहत लीग का प्रसारण करने वाले स्टार स्पोर्ट्स और स्टार क्रिकेट पांच लोगों का चयन करेंगे, जिन्हें इस बात का अंदाजा लगाने को कहा जाएगा कि उस दिन होने वाले मैचों में कुल कितने गोल होंगे और किस तरह से होंगे.

दर्शकों का अंदाजा अगर सही रहा तो उनमें से एक को पुरस्कृत किया जाएगा. बतरा ने कहा कि अगर कोई मैच में पांच गोल होने की सम्भावना जताता है और उसका अंदाजा सही होता है तो उसे पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement