अर्जेटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का कहना है कि फीफा के अन्य अधिकारियों को भी जेल की सजा होनी चाहिए. माराडोना ने यह भी कहा कि फीफा के अध्यक्ष सैप ब्लाटर 'भ्रष्ट' हैं और यूईएफए के अध्यक्ष मिशेल प्लाटिनी 'झूठे' हैं.
माराडोना ने अर्जेटीना के स्पोर्ट्स डेली 'ओले' के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ‘फीफा के अन्य अधिकारियों को भी जेल होनी चाहिए. मैं फीफा में पारदर्शिता के लिए जॉर्डन के राजकुमार अली बिन अल हुसैन का समर्थन करता हूं.’
अर्जेटीना के पूर्व कोच ने कहा, ‘मैंने कहा था कि ब्लाटर जैसे भ्रष्ट व्यक्ति के पीछे जिसका भी हाथ था वह स्थिति से अंजान नहीं बन सकता. प्लाटिनी ने कहा था कि वह फीफा कार्यालय छोड़ने वाले हैं और तब वह राजकुमार अली को वोट देंगे. वह झूठे हैं.’
स्विट्जरलैंड के जज ने ब्लाटर द्वारा प्लाटिनी को किए गए करीब 20 यूरो के कथित 'अवैध भुगतान' की जांच 25 सितम्बर को शुरू की थी.
माराडोना ने कहा, ‘अब स्विट्जरलैंड के जज उनकी जांच करेंगे. प्लाटिनी ने ब्लाटर से सीखा. यह ऐसी बात है, जिसे मैं मरते दम तक कहूंगा.’