अर्जेंटीना के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने फीफा के उपाध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. माराडोना ने कहा कि अगर फीफा के मौजूदा उपाध्यक्ष जॉर्डन के प्रिंस अली बिन हुसैन फीफा के अगले अध्यक्ष बनते हैं तो वो उपाध्यक्ष पद की रेस में शामिल हो सकते हैं.
माराडोना फीफा के इस्तीफा दे चुके अध्यक्ष सेप ब्लाटर के सबसे मुखर आलोचक माने जाते हैं, पिछले महीने ही उन्होंने ब्लाटर को 'तानाशाह' की संज्ञा दी थी. माराडोना ने कहा, 'अगर प्रिंस अली जीतते हैं तो उपाध्यक्ष के तौर पर मेरे लिए मौके पैदा हो सकते हैं. मैं अगर इस पद पर आता हूं तो निश्चित तौर पर सभी विवादों को खत्म करने की कोशिश करूंगा.'
माराडोना ने यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष माइकल प्लातिनी को आड़े हाथों लेने के साथ के पुर्तगाल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लुई फिगो के अगले फीफा अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने की संभावनाओं को भी नकार दिया.