scorecardresearch
 

फिक्सिंग केस में उछला मराठी अभिनेत्री का नाम, मुंबई में श्रीसंत के साथ थी मौजूद

आईपीएल के सट्टेबाजी कांड की परतें ज्‍यों-ज्‍यों उतरती जा रही हैं, इस काले कारनामे का नंगा सच सामने आता जा रहा है. स्‍पॉट फिक्सिंग केस में अब एक मराठी अभिनेत्री के शामिल होने की बात सामने आ रही है. अभी इस अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement
X

आईपीएल के सट्टेबाजी कांड की परतें ज्‍यों-ज्‍यों उतरती जा रही हैं, इस काले कारनामे का नंगा सच सामने आता जा रहा है. स्‍पॉट फिक्सिंग केस में अब एक मराठी अभिनेत्री के शामिल होने की बात सामने आ रही है. अभी इस अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स टीम के तीन खिलाड़ियों- एस. श्रीसंत, अजीत चंदेला और अंकित चव्हाण से दिल्ली पुलिस फिर से पूछताछ करने वाली है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को हुई गिरफ्तारी के बाद इन तीनों से पहली बार एक-दूसरे के सामने बिठाकर पूछताछ की गई. शुक्रवार को इनसे अलग-अलग पूछताछ की गई थी.

जांच का नतीजा चाहे जब तक आए, लेकिन अब यह बात जगजाहिर हो चुकी है कि पैसे के लिए फिक्सिंग के फेर में फंसे क्रिकेटरों के लिए अय्याशी का पूरा-पूरा इंतजाम था. मैच खत्म होने के बाद रात लगभग बारह बजे तक क्रिकेटर मैदान में होते और फिर जब वो मैदान से निकलते तो कमरे में लड़कियों के साथ होते. खरीद कर मंगाई गई लड़कियों के साथ. उन लड़कियों के साथ जिन्हें बुकी भेजा करते थे. क्या कीजिएगा, जब दिन में खेला जाने वाला खेल नाइट गेम बन जाए तो फिर इस गेम के पीछे ऐसे-ऐसे गेम तो शुरू होंगे ही जिनकी कोई बाउंड्री ही ना हो. श्रीसंत और चंदेला सिर्फ पैसों के लिए नहीं बल्कि लड़कियों के लिए भी बिके थे.

Advertisement

अब जब मैदान में बल्ले और बॉल के साथ जलवे और अदाएं भी बिखेरी जाएंगी तो फिर क्रिकेटरों का मन तो भटकेगा ही. पर जिन क्रिकेटरों को लोग रोल मॉडल मानते हों, जिनकी लोग पूजा तक करते हैं अगर वो सड़क छाप मजनूं और प्लेब्वॉय जैसी करते करने लगें तो क्या होगा? जाहिर है वही होगा जो अब आईपीएल में हो रहा है. तमाशा, तमाशा और सिर्फ तमाशा.

मैच मैदान पर खेला जा रहा है. पर हंगामा मैदान के बाहर हो रहा है. मैदान के अंदर क्या हो रहा है इसके बारे में तो कोई बात ही नहीं कर रहा है. बात हो रही है तो बस मैदान के बाहर की. बेईमान खिलाड़ियों की. ओवर बेचने वाले गेंदेबाजों की. स्पॉट फिक्सिंग की. मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों की रंगीन रातों की. हनी ट्रैप की. लड़कियों की.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक डील होने के बाद अमूमन लड़कियों को टीम होटल से अलग दूसरे होटलों में ठहराया जाता था. मगर कई बार ऐसा भी हुआ जब लड़कियां उसी होटल में भेजी गईं जहां खिलाड़ी ठहरे थे. 15 मई को मुंबई में राजस्थान रॉयल्स की टीम होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में ठहरी थी. लेकिन श्रीसंत और चंदेला दोनों सुबह पांच बजे तक होटल से बाहर थे. लड़कियों के साथ. जाहिर है दोनों के लिए बुकी ने अलग जगह इंतजाम किए थे.

Advertisement

बहरहाल, इस कांड में मराठी अभिनेत्री के शामिल होने की बात से मामला और भी ज्‍यादा गरमा गया है. गौरतलब है कि श्रीसंत की गिरफ्तारी के वक्‍त उनके साथ एक लड़की भी थी.

तो ये हैं 'फटाफट क्रिकेट' के 'श्री 420'...
IPL Spot Fixing: ये हैं फिक्सिंग के Code words...
VIDEO: देखें 9 मई को स्‍पॉट फिक्सिंग वाला ओवर
VIDEO: देखें 15 मई को स्‍पॉट फिक्सिंग वाला ओवर
'क्रिकेटरों को फांसने के लिए हुआ लड़कियों का इस्तेमाल'
'Spot Fixing' के पीछे 'D कंपनी' का खेल!
दागी क्रिकेटरों ने कबूला 'स्पॉट फिक्सिंग' का गुनाह

Advertisement
Advertisement